इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को सुबह एक ट्रक पलट गया. ट्रक बिहार से हरियाणा की तरफ जा रहा था. ट्रक इतनी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ कि चालक को निकालने के दौरान उसके दोनों पैर ट्रक में फंस गए. वहीं जब उसे निकाला गया तो उसके दोनों पैर कट गए. साथ ही परिचालक को भी कुछ चोटें आई हैं.
जनपद के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 108 के पास मंगलवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक मक्का लादकर बिहार से हरियाणा के गुड़गांव जा रहा था. इस दुर्घटना में चालक साबिर खान के पैर बुरी तरह फंस गए और निकालने के दौरान घुटने के नीचे के पैर कट गए. घटना की सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी और चौपला एंबुलेंस ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक को साइड कराकर मार्ग को आवागमन के लिए सुचारू रूप से चालू करवाया.
झपकी लगने से हुआ हादसा
ट्रक के परिचालक जुनैद ने बताया कि सुबह के समय चालक साबिर को झपकी लगने से ट्रक एक्सप्रेस वे के डिवाइडर पर चढ़ गया. इसके बाद यह हादसा हुआ. जुनैद ने यह भी बताया कि ट्रक बिहार से मक्का लादकर हरियाणा के पास जा रहा था.