इटावा: जिले के सैफई थाना क्षेत्र के गांव नगला हर ज्ञान निवासी सत्यवीर सिंह के घर पर बुधवार की रात घर में लालटेन में मिट्टी का तेल डालने के दौरान आग लग गई. इसमें पत्नी समेत तीन बच्चे बुरी तरह जल गए. सभी को इलाज के लिए सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार शाम इलाज के दौरान 9 वर्षीय बेटी की मौत हो गई.
तीनों की हालत गंभीर
सत्यवीर की पत्नी रेनू देवी व 9 वर्षीय लवी, 8 वर्षीय छवि, 6 वर्षीय देव कुमार गंभीर रूप से आग में झुलस गए. आस-पड़ोस के लोगों ने चीख-पुकार की आवाज सुनी तो उन्होंने आग बुझाकर सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती कराया. गुरुवार को उपचार के दौरान लवी ने दम तोड़ दिया. वहीं इस समय सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के समय पिता ड्यूटी पर था
सत्यवीर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बने 104 नंबर पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत हैं. घटना के समय वह पेट्रोल पंप पर तैनात थे. घटना की जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने बताया की जलती हुई लालटेन में मिट्टी का तेल डालने के कारण घटना घटी है, जिससे यह इतना बड़ा हादसा हो गया.