इटावा : इटावा जनपद के चित भवन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मेडिकल टीम के साथ जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची. बसरेहर स्थित चित भवन गांव में एक मौलाना समेत 10 लोगों को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. यह सभी लोग जमात के लोगों के संपर्क में आए थे. यहां के 4 परिवारों को क्वारंटाइन भी किया गया है.
प्रशासन ने बताया कि इस दौरान एक मौलाना औरैया में कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में था. मौलाना ने कई तरह की दिक्कतें भी पैदा की. पहले तो वह अस्पताल जाने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा.
गांव के कुछ लोग उन जमातियों के संपर्क में आए थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से कुछ औरैया के जमाती के संपर्क में भी आए जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें कानपुर के जिला हॉस्पिटल में रखा गया है. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही तुरंत संदिग्धों को जिला अस्पताल भेजा गया.