इटावा: बुधवार देर रात एसएसपी आकाश तोमर ने 11 हेड कॉन्स्टेबल और 5 आरक्षी का ट्रांसफर कर दिया. इसमें कई को पुलिस लाइन से थानों में बहाली मिली है. एसएसपी लगातार जनपद में पुलिस विभाग का कायाकल्प करने में लगे हैं. इसी क्रम में मंगलवार रात को भी 20 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया था.
हेड कॉन्स्टेबल श्रीकांत त्रिपाठी को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ, हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, हेड कॉन्स्टेबल सिपाही लाल को थाना भरेह से थाना बसरेहर, हेड कॉन्स्टेबल हुबलाल को थाना बसरेहर में हेड मुनीम के पद पर पदोन्नति मिली है.
कॉन्स्टेबल करुणेंद्र को थाना बसरेहर से थाना भरेह, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार को पुलिस लाइन से कार्यालय सीओ भर्थना, कॉन्स्टेबल तेजप्रताप सिंह को थाना भरेह से सीओ चकरनगर कार्यालय पर नई तैनाती मिली है. कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध सिंह को डीसीआरबी से फील्ड यूनिट, महिला कॉन्स्टेबल आकांक्षा वर्मा को थाना जसवंत नगर से डीसीआरबी भेजा गया है.
महिला कॉन्स्टेबल सीमा को थाना कोतवाली से महिला थाना पर और कॉन्स्टेबल मनीष माथुर को थाना कोतवाली में मुनीम के पद पर ट्रांसफर किया गया. आरक्षी नवलेन्द्र, आरक्षी सतबीर सिंह व आरक्षी आलोक वर्मा को पुलिस लाइन से थाना बकेवर में भेजा गया है. आरक्षी राजीव पाराशर व आरक्षी रूपेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना जसवंत नगर में तैनात किया गया.