इटावा: जिले में सपा के युवा छात्र नेताओं ने शास्त्री चौराहे पर एकत्र होकर थाली बजाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने जेईई एवं नीट की परीक्षा का विरोध करते हुए और युवाओं को रोजगार न देने के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू यादव की अगुवाई में किया गया.
समाजवादी युवा नेता रामबाबू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं लंबे समय से लंबित चल रही है. कंबाइंड एजुकेशन लेवल, कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल और मल्टी आस्किंग स्टाफ की तीन बड़ी परीक्षाएं अपने समय से काफी पीछे हैं.
सपाइयों द्वारा कही गईं अन्य बातें
- काफी दबाव के बाद सीजेएल 2018 मेन परीक्षा की तारीख अब आई है.
- एसएससी किसी भी कैलेंडर को फॉलो नहीं कर रही है.
- मोदी सरकार युवाओं से किए वादे भूल चुकी है.
पूर्व सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामबाबू ने कहा कि रेलवे में नौकरी के लिए दो करोड़ 45 लाख आवेदन आए हैं. ये नौजवान डेढ़ साल से इंतजार कर रहे हैं. ये वहीं छात्र हैं, जिन्होंने मन की बात में प्रधानमंत्री को सुना था. विरोध प्रदर्शन में शामिल निवर्तमान यूथ बिग्रेड अध्यक्ष मुस्तकीम, रामबाबू यादव प्रधान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सुरजीत यादव युवा, छात्र नेता अखिलेश यादव, सत्यम यादव और साइंस के छात्र शामिल रहे.