इटावा: जसवंत नगर विधानसभा के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज सैफई के अभिनव विद्यालय में मतदान किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है. अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी एक बहुत बड़ी जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तो जमानत जब्त होगी.
प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल में कुछ किया ही नहीं है इसलिए जनता इस सरकार से नाराज है. आगे उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शिवपाल के प्रति संवेदना व्यक्त करने पर टिप्पणी करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा रथ में नेताजी के बराबर में बैठा था और उन्होंने मुझे कितने प्यार से अपने बराबर में बिठाया था, यह तो आप सभी ने देखा होगा.
इसे भी पढ़े - पत्नी डिम्पल के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया मतदान
अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि शिवपाल सिंह जीते इस पर शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि हम लोगों की पार्टी ही नहीं, बल्कि दिल एक हुए हैं और पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग भाजपा की भाषा मत बोलिए. शिवपाल सिंह यादव ने अपनी जीत अखिलेश की जीत को बताया कंपटीशन कहा कि अब देखने की बात यह होगी कि कौन कितने ज्यादा मतों से जीतेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप