इटावाः रोडवेज बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए पूछताछ कक्ष के पास सेंसर सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है. यात्रियों को हाथ सैनिटाइज करने के लिए मशीन के नीचे हाथ करना होता है. इसके बाद पर्याप्त मात्रा में अपने आप सैनिटाजर निकल आता है. साथ ही सफर शुरू करने से पूर्व यात्रियों की पूर्ण जांच करने के लिए सहायता डेस्क पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और उनका नाम पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जा रहा है. इसके बाद ही सफर करने की इजाजत मिल रही है.
लॉकडाउन के दौरान बस सेवा शुरु होने पर इटावा बस अड्डे से 2 जून से लेकर 20 जून तक 4000 यात्रियों ने सफर किया है. 3 जून को 172 यात्रियों ने, 4 जून को 230 यात्रियों ने, 5 जून को 306 यात्रियों ने, 6 जून को 236 यात्रियों ने, 7 जून को 292 यात्रियों ने 8 जून को 253, 9 जून को 116, 10 जून को 253 यात्रियों ने, 11 जून को 206 यात्रियों ने, 12 जून को 281, यात्रियों ने यात्रा की.
इस तरह से लगातार यात्रियों ने रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर अपनी यात्रा की और रजिस्ट्रेशन कराया. स्टेशन अधीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि कोविड-19 यात्री सहायता डेस्क पर सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. इस कार्य में अवधेश कुमार, रविंद्र सिंह चौहान, अशोक, दिवाकर, सुग्रीव सिंह सहित अन्य लोग कार्य में लगे हुए हैं. वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर सेंसर सैनिटाइजिंग मशीन लगने से यात्रियों में काफी खुशी दिखाई पड़ रही है.