इटावा : देश की आजादी के बाद से कांग्रेस अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के नाम की वारिस बनी आ रही थी.अब उसी कांग्रेस को देश की भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम पर घेरने की अपनी रणनीति बना चुकी है. इस बार राष्ट्रपिता के जन्म दिवस दो अक्टूबर से भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पदयात्रा करेगी. देश के प्रत्येक गांव में जाकर महात्मा गांधी के दर्शन को अपने तरीके से देश की जनता को बताएगी.
आज सोमवार को इटावा आये एससी एसटी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने बताया कि दो अक्टूबर से 31अक्टूबर तक पदयात्रा शुरू होने जा रही है. इस पदयात्रा के माध्यम से देश की जनता को यह बताया जाएगा कि कांग्रेस ने गांधी के विचारों की हत्या की है. गांधी जी के नाम पर देश में भ्रष्टाचार भी फैलाया है. कांग्रेस से गांधी जी की मुक्ति के लिये यह पदयात्रा शुरू की जा रही है.
यह पदयात्रा गांधी जी के जन्मदिवस पर शुरू होकर 31 अक्टूबर सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर समाप्त होगी. राष्ट्रव्यापी इस पदयात्रा के सिलसिले में एससी एसटी आयोग के चेयरमेन व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर की.