इटावा: जिले के पक्का तालाब चोराहे पर सरदार पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी से इस समय नाराज दिख रही है, जिसका असर बिहार चुनाव में नतीजे के तौर पर दिखने की पूरी संभावनाए दिखाई दे रही है.
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को सबसे बड़े किसान हितैसी नेता थे.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर पटेल के हाथों देश की बागडोर होती तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती. बेसक सरदार पटेल देश के गृहमंत्री रहे, लेकिन उनका कद इससे भी बड़ा हो सकता था. उन्होंने कहा कि उनकी सोच देश को अग्रदेश बनाने की थी, लेकिन केवल गृहमंत्री पद पर रहते हुए ऐसा संभव नहीं था. अगर देश की शीर्ष बागडोर पटेल के हाथों में रही होती तो निश्चित है कि देश का मिजाज आज कुछ और ही अलग होता. उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी से देशवासियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि इस नाराजगी का असर बिहार चुनाव में भाजपा को उठाना पड़े.
इटावा में सरदार पटेल की प्रतिमा साल 17 अक्टूबर 2002 स्थापित की गई थी. इस प्रतिमा की स्थापना के बाद ही पक्का तालाब चैराहे का नाम बदल कर पटेल चैराहा कर दिया गया है.