इटावा: बीते 23 जून को मंदिर के पुजारी की हुई हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा इस वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पुजारी ने मां की गाली दी थी, जिससे आरोपी नारज हो गया और कुल्हाड़ी से प्रहार कर पुजारी की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमेर अली के रुप में हुई है.
सैफई थाना क्षेत्र के बरौली कला गांव में 23 जून को मंदिर में रहने वाले पुजारी की हत्या कर दी गई थी. पुलिस लगातार इस हत्या का खुलासा करने के प्रयास में लगी थी. हत्या की घटना में दो लोगों के नाम भी सामने आए थे. लेकिन पुलिस की पूछताछ में उन दोनों से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका और पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदलकर इस हत्या की छानबीन जारी रखा.
आखिरकार पुलिस को पुजारी के हत्यारे तक पहुंचने में सफलता मिल ही गयी और पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया. इस मामले में एसएसपी जयप्रकाश सिंह (SSP Jaiprakash Singh) ने घटना का सफल अनावरण करते हुए बताया कि सैफई थाना क्षेत्र के गांव ओढमपुर निवासी सुमेर अली पुजारी के पास अक्सर गांजा पीने आता था. आरोपी उस दिन पुजारी के पास शराब पीकर आया, जिस पर पुजारी ने गाली -गलौज करते हुए मां की गाली दे दी. सुमेर अली को यह गाली खल गई और वो उस दिन अपने गुस्से को दवाकर चला गया लेकिन मौका मिलते ही 23 जून की रात जब पुजारी मंदिर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे तभी कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ेंः चौधरी जयंत सिंह का बड़ा ऐलान, दलितों पर 35 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करेंगे RLD विधायक
तभी से पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. पुलिस ने हत्या का अनावरण करते हुए हत्या के आरोपी सुमेर अली को कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है. एसएसपी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम द्वारा लगातार उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है और हर घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके लिए टीम को उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार पुरुस्कृत किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप