इटावाः भरथाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को तेल चुराने वाले गैंग के सरगना को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह गैंग रेवाड़ी-कानपुर पेट्रोलियम तेल पाइप लाइन से तेल चुराता था. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से एक टैंकर और एक बोलेरो बरामद की है.
बता दें कि मई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मैनेजर प्रशांत शर्मा ने भरथाना थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में बताया था कि चोर कानपुर से रेवाड़ी जाने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में क्लैम्प लगाकर तेल चोरी करते हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 जून को तेल चोरी करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड पिंकी उर्फ अरुण अपने अन्य साथियों के साथ फरार होने में कामयाब हो गया था.
पढ़ेंः मेरठ में सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, सट्टा क्वीन समेत 35 गिरफ्तार
20 जुलाई की रात पुलिस को पिंकी उर्फ अरुण और उसके अन्य साथियों की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरगना समेत तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुख्य अभियुक्त पिंकी उर्फ अरुण और उसके तीन अन्य साथी के पास से एक बोलेरो गाड़ी और एक तेल टैंकर बरामद हुआ है. तेल चोरी की इस घटना में अब तक सरगना समेत कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप