इटावा : जसवंतनगर विकास खंड के बीहड़ी ग्राम पंचायत बाउथ में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे निवर्तमान प्रधान द्वारा कुछ मतदाताओं को हैंडपंप बांटे जाने का प्रयास करने पर पुलिस ने हैंडपंप का सामान लोडर समेत ज़ब्त कर लिया है. इस मामले में लोडर चालक और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि निवर्तमान प्रधान की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
प्रलोभन में हैंडपंप वितरित करने की थी योजना
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय बलरई थाना पुलिस को सूचना मिली कि बाउथ ग्राम पंचायत से प्रधानी का चुनाव लड़ रहे निवर्तमान प्रधान आशीष यादव द्वारा कुछ मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान कराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रलोभन में हैंडपंप वितरित होने हैं जो एक लोडर में ले जाए जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने शीघ्र ही ढरकना गांव की ओर जा रहे एक लोडर को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें : टिन शेड से चिता की संख्या छिपाने की कोशिश, धुआं कैसे छिपेगा?
एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा
चालक से पूछताछ में पता चला कि तीन चार हैंडपंप, 24 प्लास्टिक पाइप व 40 लोहे के पाइप इत्यादि सामग्री निवर्तमान प्रधान आशीष यादव की है. हैंडपंप बंटवाने का प्रयास कर रहे गिरफ्तार दो अन्य लोगों के नाम श्याम प्रकाश व ऋषि कुमार बताए गए हैं.
अचानक हुई छापेमारी में बरामद लोडर को बलरई पुलिस ने थाने में खड़ा करवा लिया और आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं को प्रभावित करने की एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है.