इटावा: जिला अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार होती नजर आई. मामला इटावा जनपद में जिला अस्पताल का है, जहां शुक्रवार को जिला अस्पताल में ऐसा एक मामला देखने को मिला. जब 108 एंबुलेंस से मानिकपुर गांव से महिला मरीज के साथ उसकी महिला परिजन आई हुई थी.
परिजन खुद ले गए इमरजेंसी वार्ड तक
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद महिलाओं ने एंबुलेंस से जब मरीज को उतारने के लिए वहां के कर्मचारियों से कहा तो उन्होंने खुद ही महिला मरीज को इमरजेंसी वार्ड तक ले जाने के लिए कह दिया. जिसके बाद महिला मरीज के परिजनों ने स्ट्रेचर लिया और 108 एंबुलेंस से महिला मरीज को उतारकर इमरजेंसी वार्ड की तरफ ले गई.
किसी ने नहीं की कोई मदद
महिला मरीज की परिजन पल्लवी ने बताया कि मरीज को एंबुलेंस से इमरजेंसी तक ले जाने में अस्पताल कर्मचारियों से कोई मदद नहीं मिली. उन्हें खुद ही मरीज को इमरजेंसी तक ले जाना पड़ा.
नियुक्त करेंगे एक वार्ड बॉय
सीएमओ एनएस तोमर से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए स्टाफ को हिदायत दी. वहीं सीएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड बॉय नियुक्त किया जाएगा जो आगे से कोई भी मरीज आएगा. उसको वार्ड तक पहुचाएंगा. वहीं उन्होंने कहा कि आगे इस तरह की कोई भी लापरवाही नहीं दिखाई पड़ेगी.