इटावा. सर्वप्रिय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ होली मनाई. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यूपी में इटावा राजनीति का एक प्रथम हिस्सा माना जाता है. बड़े बुजुर्गों का कहना है कि राजनीति की शुरुआत इटावा से ही हुई थी. होली का त्यौहार प्रेम और आपसी संबंधों को जोड़ता है. होली के पर्व को शांति पूर्वक मनाना चाहिए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा विधानसभा चुनाव में 22 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. इसके बाद प्रदेश कार्यालय लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर जीत के मुकाम पर पहुंचाया. प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है.
यह भी पढ़ें:होलिका दहन से लौट रहे युवक कार की चपेट में आया, मौत
होली पर्व पर डॉ. वीके सक्सेना पार्टी संरक्षक, अवधेश यादव मंडल अध्यक्ष, पंकज राठौर जिला सचिव, सुधा शाक्य महिला जिलाध्यक्ष, सुहागवती जिला प्रचार मंत्री, शैलेंद्र सिंह राजपूत जिला महामंत्री, कुलदीप राजपूत मीडिया प्रभारी, मिंटू जिला सचि, दीपू सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप