ETV Bharat / state

IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इटावा की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ - इटावा की न्यूज हिंदी में

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल ने इटावा की नई कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 8:29 PM IST

इटावा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल ने आईएमए इटावा (2023 से 2025) की नई कार्यकारिणी को पद और दायित्वों की शपथ दिलाई. आईएमए इटावा द्वारा शनिवार को एक होटल में आयोजित समारोह में उन्होंने भाग लिया.

उन्होंने नई कार्यकारिणी में डा.एससी गुप्ता को अध्यक्ष, डा.डीके सिंह को सचिव, डा.संजीव यादव , डा. बलवीर सिंह, डा.किरण (सभी उपाध्यक्ष) को शपथ दिलाई. वहीं, डा.मनोहर सिंघल, डा. डीएसगुप्ता, डा. श्रीनाथ मेहरोत्रा, डा. पीसीपांडेय, डा.एनके मिश्रा, डा.संजय बंसल (एडवाइजरी कमेटी), डा.रमाकांत यादव, डा. मनोज यादव, डा.संजय कुमार (एथिकल एंड एक्शन कमेटी), डा.श्रिति सिन्हा, डा.केभरत, डा. शोभित मेहरोत्रा (जॉइंट सेक्रेटरी), डा.डीके दुबे, डा.केएस भदौरिया, डा.रमाकांत रावत, डा.मन्यु गुप्ता (एकेडमिक सेक्रेटरी), डा.सुचित्रा श्रीवास्तव, डा.ममता सिंह, डा. अर्चना गुप्ता, डा.तृप्ती यादव, डा.सोनल मेहरोत्रा (कल्चरल सेक्रेटरी), डा.आरएस पाल, डा. आरएस सिंह (ऑडिटर) को भी शपथ दिलाई.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिथि यूपी यूएमएस सैंफई इटावा के वाइस चांसलर डा.पीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गीता राम व आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.एमएम पालीवाल रहे. इस दौरान डा. हिमांशु यादव, डा.एमएसपाल सेक्रेटरी, डा.शरद चंद्रा, डा.रवि रंजन डा.गिरधारी सोनी, डा.अमिताभ श्रीवास्तव,डा.वीके गुप्ता, डा. पीसी पांडेय, डा.एससी गुप्ता, डा.डीके सिंह व डा.संजीव यादव भी मौजूद रहे.

इस मौके पर मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल ने कहा कि आईएमए के सभी चिकित्सक एक गांव को गोद लेकर उसमें सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें. चीफ पैटर्न डा.एमएल.बाजपेई को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन डा.संजीव यादव व डा.डीके.सिंह ने किया. निवर्तमान अध्यक्ष डा.अमिताभ श्रीवास्तव ने आभार जताया.

ये भी पढ़ेंः दुल्हन की तरह सजकर बनाई ऐसी रील कि पुलिस को लगाना पड़ा जुर्माना, देखें वीडियो

इटावा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल ने आईएमए इटावा (2023 से 2025) की नई कार्यकारिणी को पद और दायित्वों की शपथ दिलाई. आईएमए इटावा द्वारा शनिवार को एक होटल में आयोजित समारोह में उन्होंने भाग लिया.

उन्होंने नई कार्यकारिणी में डा.एससी गुप्ता को अध्यक्ष, डा.डीके सिंह को सचिव, डा.संजीव यादव , डा. बलवीर सिंह, डा.किरण (सभी उपाध्यक्ष) को शपथ दिलाई. वहीं, डा.मनोहर सिंघल, डा. डीएसगुप्ता, डा. श्रीनाथ मेहरोत्रा, डा. पीसीपांडेय, डा.एनके मिश्रा, डा.संजय बंसल (एडवाइजरी कमेटी), डा.रमाकांत यादव, डा. मनोज यादव, डा.संजय कुमार (एथिकल एंड एक्शन कमेटी), डा.श्रिति सिन्हा, डा.केभरत, डा. शोभित मेहरोत्रा (जॉइंट सेक्रेटरी), डा.डीके दुबे, डा.केएस भदौरिया, डा.रमाकांत रावत, डा.मन्यु गुप्ता (एकेडमिक सेक्रेटरी), डा.सुचित्रा श्रीवास्तव, डा.ममता सिंह, डा. अर्चना गुप्ता, डा.तृप्ती यादव, डा.सोनल मेहरोत्रा (कल्चरल सेक्रेटरी), डा.आरएस पाल, डा. आरएस सिंह (ऑडिटर) को भी शपथ दिलाई.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिथि यूपी यूएमएस सैंफई इटावा के वाइस चांसलर डा.पीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गीता राम व आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.एमएम पालीवाल रहे. इस दौरान डा. हिमांशु यादव, डा.एमएसपाल सेक्रेटरी, डा.शरद चंद्रा, डा.रवि रंजन डा.गिरधारी सोनी, डा.अमिताभ श्रीवास्तव,डा.वीके गुप्ता, डा. पीसी पांडेय, डा.एससी गुप्ता, डा.डीके सिंह व डा.संजीव यादव भी मौजूद रहे.

इस मौके पर मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल ने कहा कि आईएमए के सभी चिकित्सक एक गांव को गोद लेकर उसमें सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें. चीफ पैटर्न डा.एमएल.बाजपेई को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन डा.संजीव यादव व डा.डीके.सिंह ने किया. निवर्तमान अध्यक्ष डा.अमिताभ श्रीवास्तव ने आभार जताया.

ये भी पढ़ेंः दुल्हन की तरह सजकर बनाई ऐसी रील कि पुलिस को लगाना पड़ा जुर्माना, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.