इटावा: लॉकडाउन के बीच मनरेगा मजदूरों के लिए प्रशासन रोजगार मुहैया करा रहा है. भर्थना खंड से गुजर रही अहनैया नदी की सफाई मनरेगा मजदूर कर रहे हैं. इस काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने मनरेगा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालनभर्थना खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरैया, कुर्रा, सिहुआ, मंगूपुरा, सैफी, अदलीपुर, गंसरा, कटहरा, बहारपुरा, और ढकपुरा से होकर गुजरने वाली अहनैया नदी की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. इस काम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनरेगा मजदूरों से काम कराया जा रहा है.
अहनैया नदी की सफाई में लगे मनरेगा मजदूर उन्होंने बताया कि वहां काम करने वाले सभी मजदूरों के हाथ-पांव धुलने के लिए साबुन, पानी की उचित व्यवस्था की गई है. यह कार्य ग्राम पंचायत तुरैया से प्रारंभ होकर दस ग्राम पंचायतों से होता हुआ, ढकपुरा ग्राम पंचायत में जाकर संपन्न होगा.