ETV Bharat / state

इटावा: मनरेगा मजदूरों को मिला रोजगार, अहनैया नदी की सफाई शुरू

इटावा जनपद के भर्थना खंड से गुजर रही अहनैया नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों के लिए प्रशासन ने रोजगार उपलब्ध कराया है. इस काम में सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

अहनैया नदी के सफाई कार्य में जुटे मनरेगा मजदू
अहनैया नदी की सफाई में लगे मनरेगा मजदूर
author img

By

Published : May 2, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: लॉकडाउन के बीच मनरेगा मजदूरों के लिए प्रशासन रोजगार मुहैया करा रहा है. भर्थना खंड से गुजर रही अहनैया नदी की सफाई मनरेगा मजदूर कर रहे हैं. इस काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

etv bharat
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने मनरेगा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालनभर्थना खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरैया, कुर्रा, सिहुआ, मंगूपुरा, सैफी, अदलीपुर, गंसरा, कटहरा, बहारपुरा, और ढकपुरा से होकर गुजरने वाली अहनैया नदी की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. इस काम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनरेगा मजदूरों से काम कराया जा रहा है.
etv bharat
अहनैया नदी की सफाई में लगे मनरेगा मजदूर

उन्होंने बताया कि वहां काम करने वाले सभी मजदूरों के हाथ-पांव धुलने के लिए साबुन, पानी की उचित व्यवस्था की गई है. यह कार्य ग्राम पंचायत तुरैया से प्रारंभ होकर दस ग्राम पंचायतों से होता हुआ, ढकपुरा ग्राम पंचायत में जाकर संपन्न होगा.

इटावा: लॉकडाउन के बीच मनरेगा मजदूरों के लिए प्रशासन रोजगार मुहैया करा रहा है. भर्थना खंड से गुजर रही अहनैया नदी की सफाई मनरेगा मजदूर कर रहे हैं. इस काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

etv bharat
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने मनरेगा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालनभर्थना खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरैया, कुर्रा, सिहुआ, मंगूपुरा, सैफी, अदलीपुर, गंसरा, कटहरा, बहारपुरा, और ढकपुरा से होकर गुजरने वाली अहनैया नदी की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. इस काम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनरेगा मजदूरों से काम कराया जा रहा है.
etv bharat
अहनैया नदी की सफाई में लगे मनरेगा मजदूर

उन्होंने बताया कि वहां काम करने वाले सभी मजदूरों के हाथ-पांव धुलने के लिए साबुन, पानी की उचित व्यवस्था की गई है. यह कार्य ग्राम पंचायत तुरैया से प्रारंभ होकर दस ग्राम पंचायतों से होता हुआ, ढकपुरा ग्राम पंचायत में जाकर संपन्न होगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.