इटावा: जनपद में कचहरी परिसर में रैली निकालकर 'मिशन शक्ति' की शुरुआत हुई. मिशन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया और इटावा की जिलाधिकारी ने की.
महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के लिए लोगों को जन जागृत करने के लिए एक विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही शहर और आस-पास के कस्बे में चलने वाले थ्री व्हीलर को भी खड़ा किया गया. थ्री व्हीलर पर स्लोगन के स्टीकर चिपकाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम अगले 6 महीने के लिए महिलाओं के सम्मान, हितों की रक्षा और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के हर जनपद को कड़े निर्देश दिए हैं कि महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाए. इस पूरे कार्यक्रम को लीड कर रहीं सरिता भदौरिया ने पत्रकारों से बात करते कहा कि अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि महिलाओं को अवेयर करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम कराएं. मोटिवेशनल कैंप लगाकर महिलाओं की सुरक्षा का प्रयास किया जा रहा है. आज मिशन शक्ति के लिए रैली निकाली गई.