इटावा: जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिटोली गांव में एक विधवा महिला की उसके देवर ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर फरार हो गया. वहीं हत्या की वजह रकम बंटवारे को लेकर बताई जा रही है.
जिले के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि एक महिला की हत्या बसरेहर थाना क्षेत्र के रिटोली गांव में हुई है. उन्होंने कहा कि विधवा महिला डाली की रविवार दोपहर उसके देवर ने हत्या कर दी. देवर ने घर के भीतर बुलाकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि महिला के ससुर की मौत करीब एक साल पहले सड़क हादसे में हुई थी. उसके बाद महिला के पति की भी मौत बीमारी के चलते करीब दो माह पहले हो चुकी है.
उन्होंने यह भी बताया कि पति की मौत के बाद गांव में स्थानीय स्तर पर पंचायत के बाद में महिला के देवर को रजामंदी के तहत उसके साथ रहने के लिए कह दिया गया था, लेकिन विधवा महिला के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि महिला का देवर नशे का आदी है, जिसकी वजह से उसकी बेटी का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि महिला के ससुर की मौत सड़क हादसे में हुई थी, जिसमें उसकी मौत के बाद बड़ी रकम परिजनों को मुआवजे के तौर पर मिली थी. मिली रकम का बंटवारा परिवार के सभी सदस्यों को बारी-बारी से कर दिया, जिसके तहत मृतक महिला के पति को भी बड़ी रकम बंटवारे में मिली थी, जिसको हड़पने के लिए देवर द्वारा हत्या की गई है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि विधवा महिला की हत्या के वक्त उसकी पांच साल की बेटी और 12 साल की बहन अनामिका घर पर थी, जिसने स्पष्ट किया कि आरोपी देवर ने कुल्हाड़ी मारकर न केवल महिला की हत्या की बल्कि, दोनों को धमकी भी दी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारोपी की तलाश की जा रही है.