इटावा: एक तरफ शासन-प्रशासन लाख कोशिश कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने में लगा हुआ है. वहीं जिला अस्पताल के कर्मचारी उनके कार्यों में पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के लेट लतीफी के चलते आमजन को परेशान होना पड़ रहा है. यही नहीं रविवार सुबह करीब 11 बजे कोविड-19 जांच केंद्र पर ताला लटकता नजर आया. यहां मौजूद लोगों का कहना है कि कई बार यहां आने के बाद भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पा रहा है. सीएमओ के मुताबिक अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में निर्देशित किया गया है.
2 घंटे से नहीं खुला जांच केंद्र
बसरेहर से आए भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वे सुबह रिपोर्ट लेने के लिए यहां पर आए हुए हैं, लेकिन न कोई डॉक्टर आया है और न ही ओपीडी खुल रही है, जिसके चलते हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
निराश होकर लौटे कई लोग
सराय भूपत से आए विवेक यादव ने बताया कि वो सुबह 8 बजे ही जांच करवाने के लिए यहां आ गए थे. अब 11 बज गए हैं लेकिन अभी तक केंद्र नहीं खुला है. इसी वजह से सुबह से आए कई लोग बिना जांच कराए वापस लौट गए हैं.
तीन दिन बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट
उदी मोड़ की निर्मला ने बताया कि उन्होंने 9 जुलाई को कोरोना की जांच कराई थी. इसके बाद से वह लगातार रिपोर्ट लेने के लिए आ रही हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है. सुबह 8 बजे से इंतजार कर रहे हैं पर अब तक कोई नहीं आया है.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ एन एस तोमर से बताया कि स्वास्थ्य कर्मी के रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. कर्मचारी उन्हें देखने के लिये गए हैं. इस संबंध में हॉस्पिटल अधीक्षक से बात कर चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसी गलती न हो. इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि अगर इस तरह की घटना होती है तो तत्काल अन्य कर्मचारी को तैनात किया जाए.