ETV Bharat / state

इटावा: खाली पड़ी 2 बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने किया अवैध कब्जा - भू-माफियाओं ने किया जमीन पर कब्जा

उत्तर प्रदेश के इटावा में भू-माफियाओं का अवैध कब्जा जारी है. छिमारा की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि जमीन को अवैध कब्जे से छुड़ाकर आधिकारियों ने लेखपाल को नाप-जोख करने के आदेश दे दिए हैं. इसके बावजूद लेखपाल नाप-जोख नहीं कर रहा है.

भू-माफियओं ने दो बीघा जमीन पर किया अवैध कब्जा.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले में लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा अभी भी जारी है. छिमारा गांव की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसकी खाली पड़ी दो बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. अवैध कब्जेदारों ने झोपड़ी रख कर अपने-अपने आवास बना लिए हैं.

भू-माफियओं ने दो बीघा जमीन पर किया अवैध कब्जा.

पीड़ित महिला कई सालों से अपनी जमीन खाली कराने के लिये परेशान है. पीड़िता इटावा डीएम से शिकायत करने पहुंची, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं जब सूबे में सरकार बदली तो सुनवाई हुई. अधिकारियों ने पीड़िता की जमीन की नाप-जोख करवा कर उसे कब्जा दिलाने के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद लेखपाल जमीन की मौके नाप-जोख करने नहीं जा रहा है.

कई वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं, लेकिन इस जमीन के मालिकाना हक का कोई प्रमाण नहीं है.
-शफीक, अवैध कब्जेदार

ऐसे मामलों में ज्वाइंट टीम बनाकर कड़ी कार्रवाई भू -माफियाओ के खिलाफ अमल में लाई जा रही है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी

इटावा: जिले में लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा अभी भी जारी है. छिमारा गांव की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसकी खाली पड़ी दो बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. अवैध कब्जेदारों ने झोपड़ी रख कर अपने-अपने आवास बना लिए हैं.

भू-माफियओं ने दो बीघा जमीन पर किया अवैध कब्जा.

पीड़ित महिला कई सालों से अपनी जमीन खाली कराने के लिये परेशान है. पीड़िता इटावा डीएम से शिकायत करने पहुंची, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं जब सूबे में सरकार बदली तो सुनवाई हुई. अधिकारियों ने पीड़िता की जमीन की नाप-जोख करवा कर उसे कब्जा दिलाने के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद लेखपाल जमीन की मौके नाप-जोख करने नहीं जा रहा है.

कई वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं, लेकिन इस जमीन के मालिकाना हक का कोई प्रमाण नहीं है.
-शफीक, अवैध कब्जेदार

ऐसे मामलों में ज्वाइंट टीम बनाकर कड़ी कार्रवाई भू -माफियाओ के खिलाफ अमल में लाई जा रही है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी

Intro:एंकर-सूबे में इटावा जिले में लोगों की जमीन पर अवैध कब्जे अभी भी जारी हैं।जनपद की सैफ़ई तहसील इलाके के छिमारा गाँव की रहने वाली है,यह पीड़िता।इस पिड़िता की दो बीघा जमीन पास के पुठिया गाँव मे है।इसकी खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और झोपड़ी रख कर अपने अपने आवास भी बना लिए हैं।इस पीडित महिला ने बताया कि पिछले कई सालों से वह अपनी जमीन खाली कराने के लिये परेशान है।उसने लखनऊ बैठे अधिकारियों से लेकर इटावा के डीएम तक अपनी शिकायत की,लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।लेकिन जब सूबे के निजाम बदला तो सुनवाई हुई,और अधिकारियों ने इस पीड़िता की जमीन की नाप तौल कर खाली करवाकर उसे कब्जा दिलाने के भी आदेश किये।लेकिन अब इलाके का लेखपाल इसकी जमीन की मौके पर नाप तौल करने तक नहीं जा रहा है।
वाइट-ममता देवी(पीड़िता)


Body:वीओ(1)-इस पीड़िता की जमीन पर कब्जा किये लोगों से भी ईटीवी की टीम ने बात की।तो इन अवैध कब्जेदारों ने बताया कि वे कई वर्षों से इस जमीन और काबिज तो हैं,लेकिन उनके पास इस जमीन के मालिकाना हक का कोई प्रमाण नहीं है।
वाइट-शफीक(अवैध कब्जेदार)
वीओ(2)-इस मामले में हमारी टीम पीड़िता के साथ सैफई तहसीलदार से मिली,तो इस मामले में उन्होंने हमारे कैमरे के सामने कोई बात नहीं की,लेकिन पीड़िता को यह आश्वासन दिया कि उसकी जमीन से अवैध लोगों का कब्जा हटा कर उसे वापस दिलाया जाएगा।इसी मामले में गत शनिवार को इटावा आये कानपुर मंडल के ए डी जी ज़ोन से बात की गई तो उन्होने ने बताया कि ऐसे मामलों में ज्वाइंट टीम बनाकर कड़ी कार्रवाही भू माफियाओ के खिलाफ अमल में लायी जा रही है।
वाइट-प्रेम प्रकाश(ए डी जी ज़ोन कानपुर मंडल)


Conclusion:वीओ(3)-ऐसे भूमि सम्बन्धी अवैध कब्जों की सच्चाई ये है कि इटावा जिले में घुमन्तु जाति के लोगो को भूमाफिया कुछ दिन रहने की परमिशन भूमि के असली मालिको से दिला देते हैं।फिर ये भूमाफिया ऐसी जमीनो को खाली नही होने देते।जब पीड़ित अपनी भूमि खाली कराने के लिए प्रशासन से सम्पर्क करता है तो ये भूमि माफिया प्रशासन के तथा कथित लोगो से सैटिंग कर पीड़ितों को परेशान करते हैं।अंत मे ऐसी जमीनो का असली मालिक सस्ते दामो पर अपनी जमीन भूमाफियाओं को बेच देते है,या फिर अपनी जमीन वापस पाने के चक्कर मे इन भूमाफियाओं को लम्बी रकम देने को मजबूर हो जाते हैं।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.