इटावा: थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत गुरुवार को मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान घायल 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि इलाज में लापरवही के कारण युवती की मौत हुई है. वहीं डाॅक्टरों का कहना है कि युवती का उचित इलाज किया जा रहा था, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई.
बता दें कि 20 जुलाई को थाना बकेवर के अंतर्गत दीप्ति और उसके पति का घर जाने के दौरान रास्ते मे एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर दोनों को सैफई मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान घायल के परिजनों ने दोनों को वहां से निकाल कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
मृतक के परिजन का कहना है कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने लापरवाही बरती थी, जिस वजह से यह घटना हुई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार कहने के बावजूद भी मरीज की सही से देखभाल नहीं की गई. इस कारण हालत गंभीर होने पर उनकी बेटी की मौत हो गई.
अस्पताल संचालक डॉ. उत्कर्ष ने बताया कि, जब मरीज आया था. तभी उसकी हालत गंभीर थी और उसका बेहतर इलाज किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि परिजनों को रेफर के लिए भी कहा गया था, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं ले गए.
गुरुवार को मरीज की हालत ज्यादा गंभीर हो गई, तो उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया, जहां जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. डाॅक्टर ने बताया कि मरीज के सिर में गंभीर चोट आने के कारण रिकवरी नहीं हो सकी और उसकी मौत हो गई.