इटावा : शिवपाल की आंखों से परिवार में एकता ना होने का दर्द एक बार फिर छलक उठा. शिवपाल यादव जसवंतनगर में अपनी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करने आए थे.
यह भी पढ़ें : महिला सिपाही ने बहनों के साथ मिलकर की थी कांस्टेबल की हत्या, 6 पर गैंगस्टर एक्ट
घुसपैठियों को सबक सिखाने का मौका
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यहां बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई में कहा कि कुछ घुसपैठियों ने उनके सैफई परिवार को तोड़ने का काम किया है. ऐसे घुसपैठियों को सबक सिखाने का मौका है. उन्हें चुनाव हराकर मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
उन्होंने जिला पंचायत के वार्ड संख्या द्वितीय व तृतीय से मौजूद प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान कर विरोधियों की जमानत जब्त कराने की अपील की. इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रो. बृजेश यादव, अजेंद्र सिंह गौर, विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव, खन्ना यादव, गोपाल गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे.