ETV Bharat / state

Etawah District Hospital: इमरजेंसी वार्ड में युवतियों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

इटावा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई. नोएडा की रहने वाली युवतियों ने सीएमएस से मामले की लिखित शिकायत की. वहीं घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etawah District Hospital
fight between 2 girls group in Etawah district hospital
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 9:05 AM IST

इटावा जिला अस्पताल में मारपीटच का वायरल वीडियो

इटावा: बाबा भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में युवतियों के दो गुटो में जमकर मारपीट हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में सीटी स्कैन सुविधा के नाम पर 500 रुपये लेने के आरोप-प्रत्यारोप में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इमरजेंसी वार्ड में हंगामा देख ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कराया. नोएडा से आयी युवतियों ने सीएमएस से मिलकर घटना की शिकायत की. साथ ही डॉक्टर और स्टाफ समेत बाहर की दो युवतियों पर रुपये लेने का आरोप लगाया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नोएडा की रहने वाली युवती ममता ने सीएमएस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायात की. ममता का कहना है कि वह अपनी सहेली ज्योति के साथ सोमवार को गले में परेशानी होने के चलते जिला अस्पताल में सिटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी. आरोप है कि सिटी स्कैन सेंटर में बिना डॉक्टर के लिखे सीटी स्कैन न किए जाने की बात कही गयी. स्टाफ द्वारा कहे जाने पर उसने इकदिल निवासी कीर्ति और सपना नाम की युवतियों से संपर्क किया.

ममता का आरोप है कि इस पर उन युवतियों ने डॉक्टर से लिखवाने और सिटी स्कैन कराने के नाम पर 500 रुपये ले लिए और उनका सिटी स्कैन करा दिया. सिटी स्कैन सेंटर में उन्हें फ्री सेवा में सिटी स्कैन होने की जानकारी हुई, तो उन्होंने उनसे अपने रुपये वापस मांगे. इसके इनमें बहस हो गई. देखते ही देखते चोरों युवतियों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर श्याम मोहन और शिवम राजपूत समेत अन्य स्टाफ और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराया.

सीएमएस एमएम आर्या ने कहा कि उन्हें एक पक्ष से शिकायत मिली है. प्रथम दृष्टया इसमें बाहरी युवतियों द्वारा रुपये देने की बात सामने आयी है. इसकी जांच कराई जाएगी. अगर इसमें किसी स्टाफ की संलिप्तता नजर आएगी, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी जिला अस्पताल पर इस तरीके के भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहे हैं. वहीं, डॉक्टरों का समय पर न आना और समय से पहले ही चले जाना भी जनता के लिए एक बड़ी समस्या रहता है. जनता द्वारा कई बार शिकायतों के बावजूद जांच के नाम पर हमेशा इनका बचाव होता रहा है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow News : भाई पढ़ाई रोककर करवाना चाहता है शादी तो बहन हरियाणा से भाग कर आई लखनऊ, बताई आप बीती

इटावा जिला अस्पताल में मारपीटच का वायरल वीडियो

इटावा: बाबा भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में युवतियों के दो गुटो में जमकर मारपीट हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोमवार को इमरजेंसी वार्ड में सीटी स्कैन सुविधा के नाम पर 500 रुपये लेने के आरोप-प्रत्यारोप में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इमरजेंसी वार्ड में हंगामा देख ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कराया. नोएडा से आयी युवतियों ने सीएमएस से मिलकर घटना की शिकायत की. साथ ही डॉक्टर और स्टाफ समेत बाहर की दो युवतियों पर रुपये लेने का आरोप लगाया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नोएडा की रहने वाली युवती ममता ने सीएमएस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायात की. ममता का कहना है कि वह अपनी सहेली ज्योति के साथ सोमवार को गले में परेशानी होने के चलते जिला अस्पताल में सिटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी. आरोप है कि सिटी स्कैन सेंटर में बिना डॉक्टर के लिखे सीटी स्कैन न किए जाने की बात कही गयी. स्टाफ द्वारा कहे जाने पर उसने इकदिल निवासी कीर्ति और सपना नाम की युवतियों से संपर्क किया.

ममता का आरोप है कि इस पर उन युवतियों ने डॉक्टर से लिखवाने और सिटी स्कैन कराने के नाम पर 500 रुपये ले लिए और उनका सिटी स्कैन करा दिया. सिटी स्कैन सेंटर में उन्हें फ्री सेवा में सिटी स्कैन होने की जानकारी हुई, तो उन्होंने उनसे अपने रुपये वापस मांगे. इसके इनमें बहस हो गई. देखते ही देखते चोरों युवतियों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर श्याम मोहन और शिवम राजपूत समेत अन्य स्टाफ और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराया.

सीएमएस एमएम आर्या ने कहा कि उन्हें एक पक्ष से शिकायत मिली है. प्रथम दृष्टया इसमें बाहरी युवतियों द्वारा रुपये देने की बात सामने आयी है. इसकी जांच कराई जाएगी. अगर इसमें किसी स्टाफ की संलिप्तता नजर आएगी, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी जिला अस्पताल पर इस तरीके के भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहे हैं. वहीं, डॉक्टरों का समय पर न आना और समय से पहले ही चले जाना भी जनता के लिए एक बड़ी समस्या रहता है. जनता द्वारा कई बार शिकायतों के बावजूद जांच के नाम पर हमेशा इनका बचाव होता रहा है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow News : भाई पढ़ाई रोककर करवाना चाहता है शादी तो बहन हरियाणा से भाग कर आई लखनऊ, बताई आप बीती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.