इटावा: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस के एस-4 कोच के पहिए में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद इटावा रेलवे स्टेशन के आउटर पर गाड़ी रोकी गई. रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. आग लगने के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही.
हॉट एक्सेल की रगड़ से लगी आग
घटना शनिवार शाम 5:15 की है. इटावा रेलवे जंक्शन पर उस समय तनाव की स्थिति हो गई जब नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस के पहिए में आग लगने की सूचना मिली. रेलवे प्रशासन ने गाड़ी को स्टेशन के आउटर में खड़ा कराया. ट्रेन की एस-4 बोगी के एक पहिए में आग लगी थी. रेलवे स्टेशन का स्टाफ और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर बोगी के पहिए की आग को बुझाई. इसके बाद गाड़ी की पूरी जांच कर दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया. हॉट एक्सेल की रगड़ से पहिए में आग लगने की संभावना जताई जा रही है.