ETV Bharat / state

रुपये के लेन-देन में ज्वेलर्स के बेटे की हत्या - डेढ़ बीघा खेत

सचिन का एक नया मकान सुंदरपुर गांव में बन रहा था. जहां कई दिनों से राजीव और उसके दो साथियों का आना-जाना और रुकना भी होता था.

etv bharat
सचिन का फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:39 PM IST

इटावा: जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में घर के अंदर एक युवक की हत्या हो गयी. उस युवक की शिनाख्त सचिन के रुप में हुई है. मृतक के पिता अजय प्रकाश का कोतवाली थाना क्षेत्र में आभूषण की दुकान है. अजय ने आरोपी राजीव सहित उसके और दो दोस्तों के नाम पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

अजय ने बताया कि राजीव का उनकी दुकान पर लंबे समय से आना -जाना था. जिससे उनके बीच अच्छी जान-पहचान थी. बीते दिनों राजीव ने उनकी दुकान से डेढ़ लाख रुपये से अधिक के जेवरात लिए थे. यही नहीं उसने करीब 3 लाख रुपये भी नकद लिए थे, जिसके बदले में वो अपने डेढ़ बीघा खेत को सचिन के नाम करने वाला था.

इसे भी पढ़ेंः केशव मौर्य ने दिलाई याद, कभी यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI का एजेंट कहा था

सचिन का एक नया मकान सुंदरपुर गांव में बन रहा था. जहां कई दिनों से राजीव और उसके दो साथियों का आना-जाना और रुकना भी होता था. बीती रात भी राजीव सचिन के साथ इसी मकान में रुका हुआ था. राजीव के साथ उसके दो साथी धर्मेंद्र और एक साथी भी रुका हुआ था. रुकने से पहले राजीव ने सचिन से कहा था कि सुबह वह अपने खेत का बैनामा करेगा. उन्होंने बताया कि वे सचिन को 11 बजे के करीब अपने बेटे से फोन पर बात भी की थी, तब तक सब ठीक था.

लेकिन सुबह सचिन जब फोन नहीं उठाया तो अजय प्रकाश उसे देखने इस नए मकान पर आए. तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. कई आवाजे देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नही आयी. पिता ने जंगले से अंदर झांककर देखा तो उनका बेटा मृत अवस्था में पड़ा था और फर्स पर काफी खून फैला हुआ था.

ये दृश्य देखकर मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर हालात देखकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. डॉग स्क्वायड के साथ एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे. सचिन शादी-शुदा था और उसके एक बेटी भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इटावा: जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में घर के अंदर एक युवक की हत्या हो गयी. उस युवक की शिनाख्त सचिन के रुप में हुई है. मृतक के पिता अजय प्रकाश का कोतवाली थाना क्षेत्र में आभूषण की दुकान है. अजय ने आरोपी राजीव सहित उसके और दो दोस्तों के नाम पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

अजय ने बताया कि राजीव का उनकी दुकान पर लंबे समय से आना -जाना था. जिससे उनके बीच अच्छी जान-पहचान थी. बीते दिनों राजीव ने उनकी दुकान से डेढ़ लाख रुपये से अधिक के जेवरात लिए थे. यही नहीं उसने करीब 3 लाख रुपये भी नकद लिए थे, जिसके बदले में वो अपने डेढ़ बीघा खेत को सचिन के नाम करने वाला था.

इसे भी पढ़ेंः केशव मौर्य ने दिलाई याद, कभी यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI का एजेंट कहा था

सचिन का एक नया मकान सुंदरपुर गांव में बन रहा था. जहां कई दिनों से राजीव और उसके दो साथियों का आना-जाना और रुकना भी होता था. बीती रात भी राजीव सचिन के साथ इसी मकान में रुका हुआ था. राजीव के साथ उसके दो साथी धर्मेंद्र और एक साथी भी रुका हुआ था. रुकने से पहले राजीव ने सचिन से कहा था कि सुबह वह अपने खेत का बैनामा करेगा. उन्होंने बताया कि वे सचिन को 11 बजे के करीब अपने बेटे से फोन पर बात भी की थी, तब तक सब ठीक था.

लेकिन सुबह सचिन जब फोन नहीं उठाया तो अजय प्रकाश उसे देखने इस नए मकान पर आए. तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. कई आवाजे देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नही आयी. पिता ने जंगले से अंदर झांककर देखा तो उनका बेटा मृत अवस्था में पड़ा था और फर्स पर काफी खून फैला हुआ था.

ये दृश्य देखकर मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर हालात देखकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. डॉग स्क्वायड के साथ एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे. सचिन शादी-शुदा था और उसके एक बेटी भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.