इटावा : जिले में यात्री बनकर यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यात्री बनकर यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. इनके पास से लाखों रुपये का माल भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: इटावा लायन सफारी में दो शेरनी कोरोना संक्रमित
पर्स से पैसे हुए गायब
इटावा में सिविल लाइन पुलिस को 22 फरवरी 2021 को एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसे कार में बिठाकर बदमाशों ने टप्पेबाजी की है. महिला ने बताया कि महिला 22 फरवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 22 बटालियन पर खड़ी थी. वो वहां वाहन का इंतजार कर रही थी. तभी एक बोलेरो आकर रुकी जिसमें पहले से कुछ लोग मौजूद थे. महिला उसी कार में बैठ गई. सिरसागंज पहुंचने पर कार ड्राइवर ने कार में खराबी होने की वजह बताकर कार से सबको उतार दिया. सभी लोग वहां से चले गए. महिला ने बताया कि जब उसने अपना पर्स देखा तो उसमें से पैसे गायब थे.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी. घटना में मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन में यात्री बनकर यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाला गिरोह किसी लूटपाट के लिए निकला हुआ है. वह ग्वालियर रोड पर है. इसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को आता देखा. उसे रोकने पर वाहन चालक व उसके साथी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन में बैठे सभी लोगों को मौके से पकड़ लिया.
तलाशी में लूट का सामान बरामद
तलाशी में इनके पास से लूट का सामान बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच पुरुष और 2 महिलाएं हैं. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सामान और 52,434 रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.