इटावा: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को जिला जेल में 4 कैदियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिला जेल में पिछले दिनों आए नए कैदियों में 70 की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें रविवार 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से जिला जेल में हड़कंप मच गया. वहीं सीएमओ डॉ. एन. एस. तोमर ने 4 कैदियों में कोरोना की पुष्टि की है. कहा कि जेल में अन्य कैदियों की भी जांच करवाई जा रही है.
आइसोलेशन वार्ड में रखे जाते हैं नए कैदी
डॉ. एन एस तोमर ने बताया कि जिला जेल में जो नया कैदी आता है, उसे जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन के लिए रखा जाता है. इसके साथ ही उसकी जांच कराई जाती है. इसके बाद ही उसे अन्य कैदियों के साथ रखा जाता है. यह कैदी भी वैसे ही रखे गए थे और 70 की जांच की गई थी. इनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
70 अन्य कैदियों की जांच
सीएमओ ने बताया कि 70 बचे कैदियों की रविवार को ही जांच कराई जाएगी. इसके लिए एक टीम जाकर सभी की जांच करेगी. इससे अन्य के बारे में भी पता हो जाएगा कि कोई और संक्रमित है या नहीं. इसके साथ ही जेल को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
जनपद में हो चुके 580 संक्रमित
जनपद में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार शाम के आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 580 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 421 ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 137 हो गई है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 22 हो गया है.