ETV Bharat / state

अखिलेश यादव जलमग्न अंडरपास ब्रिज का वीडियो ट्वीट कर कहा ये स्विमिंग और राफ्टिंग का हब है

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जलमग्न हुए इटावा के अंडरपास ब्रिज का वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें बारिश की वजह से अंडरपास ब्रिज का वीडियो और पूरा शहर जलमग्न हो गया है.

etv bharat
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जलमग्न हुए इटावा के अंडरपास ब्रिज का वीडियो ट्वीट किया
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:45 PM IST

इटावाः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Former Chief Minister Akhilesh) ने जलमग्न हुए इटावा के अंडरपास ब्रिज का वीडियो (Etawah underpass bridge video) ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने योगी सरकार के विकास कार्यों पर निशाना साधा है.

बता दें कि गुरुवार की शाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा जिले में बने अंडर पास की वीडियो अपने ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट की. जिसमें 24 घंटे से इटावा जिले में हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने इटावा में मैनपुरी रेलवे फाटक से बने अंडरपास की जलमग्न की वीडियो ट्वीट की. जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह शहर से सैफई, आईटीआई कॉलेज व हाइवे से जोड़ने वाला अंडर पास ब्रिज ने पेरिस और इटली को पछाड़ दिया.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ की पॉक्सो कोर्ट ने रचा इतिहास, 10 दिन में ही रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा


इस बारिश में इटावा नगर निगम (Etawah Municipal Corporation) की लापरवाही को उजागर करता ये अंडरपास ब्रिज में आप रिवर राफ्टिंग, स्विमिंग के साथ-साथ अन्य जल क्रीड़ाओं का लुत्फ उठा सकते है. शहर के कंपनी बाग से शुरू हुआ ये अंडर पास ब्रिज सामान्यतः लोगों को सैफई, मैनपुरी, व NH2 से जोड़ता है. लेकिन अगर थोड़ी भी बारिश।हो जाये तो यहां का आलम आप तस्वीर देखकर समझ ही सकते हैं.
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1572947449727287298?t=4VN6cDLHyn3qsmlgZcv8xA&s=19

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : गहलोत को राहुल का इशारा, 'वन मैन, वन पोस्ट' का किया समर्थन

इटावाः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Former Chief Minister Akhilesh) ने जलमग्न हुए इटावा के अंडरपास ब्रिज का वीडियो (Etawah underpass bridge video) ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने योगी सरकार के विकास कार्यों पर निशाना साधा है.

बता दें कि गुरुवार की शाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा जिले में बने अंडर पास की वीडियो अपने ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट की. जिसमें 24 घंटे से इटावा जिले में हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने इटावा में मैनपुरी रेलवे फाटक से बने अंडरपास की जलमग्न की वीडियो ट्वीट की. जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह शहर से सैफई, आईटीआई कॉलेज व हाइवे से जोड़ने वाला अंडर पास ब्रिज ने पेरिस और इटली को पछाड़ दिया.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ की पॉक्सो कोर्ट ने रचा इतिहास, 10 दिन में ही रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा


इस बारिश में इटावा नगर निगम (Etawah Municipal Corporation) की लापरवाही को उजागर करता ये अंडरपास ब्रिज में आप रिवर राफ्टिंग, स्विमिंग के साथ-साथ अन्य जल क्रीड़ाओं का लुत्फ उठा सकते है. शहर के कंपनी बाग से शुरू हुआ ये अंडर पास ब्रिज सामान्यतः लोगों को सैफई, मैनपुरी, व NH2 से जोड़ता है. लेकिन अगर थोड़ी भी बारिश।हो जाये तो यहां का आलम आप तस्वीर देखकर समझ ही सकते हैं.
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1572947449727287298?t=4VN6cDLHyn3qsmlgZcv8xA&s=19

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : गहलोत को राहुल का इशारा, 'वन मैन, वन पोस्ट' का किया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.