इटावाः बसरेहर थाना में दहेज के लालच में पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने दहेज के चलते अपनी पत्नी का नौ दिसंबर को गला दबाया था जिसकी 22 दिसंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई.
9 दिसंबर 2016 को हुई थी वर्षा की शादी
घटना की जानकारी देते हुए सुमनपाल पत्नी सुदेशपाल निवासी शिवनगर जालिम अड्डा थाना सिविल लाइन ने बताया कि मैंने अपनी बेटी वर्षा की शादी 9 दिसंबर 2016 को बसरेहर कस्बा निवासी मनीष उर्फ शिवकांत पुत्र श्याम सुंदर पाल के साथ की थी. जिसमें उनकी मांग के अनुसार मैंने 15 लाख रुपये और गृहस्थी का पूरा सामान दिया था. इसके बावजूद भी उनकी अतिरिक्त दहेज की मांग थी, जिसमें उन्हें एक चार पहिया की गाड़ी और इटावा में प्लॉट चाहिए था जो मेरी हैसियत के बाहर था.
आरोपी पति आए दिन करता था मारपीट
सुमनपाल ने बताया कि इस मांग को लेकर यह लोग मेरी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते थे. इन लोगों ने घटना से दो महीने पहले भी मेरी बच्ची के साथ मारपीट की थी फिर में उसे घर ले आई थी. 23 नवंबर को फिर मृतका के पति के लोग घर आए और वर्षा को यह कहकर ले गए कि अब वह उसे कोई तकलीफ नहीं देंगे. पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चे को लेने आया है. जिस पर मैंने उनकी बात मानी और मैंने अपने नाती और अपनी बेटी को उनके साथ भेज दिया.
पति और परिजनों ने मिलकर दबाया गला
वर्षा की मां ने बताया कि नौ दिसंबर को मेरी बेटी की शादी की सालगिरह पर फिर से दहेज को लेकर उसकी पिटाई की. यही नहीं आरोपी पति, सास, देवर और चचिया ससुर ने मिलकर उसका गला दबाया. उन्होंने कहा कि उस दिन जब बेटी से बात करने के लिए फोन लगाया तो फोन नहीं लगा. जब मैंने वहां जाकर देखा तो घर ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं और वर्षा घर में बेहोशी की हालत में पड़ी है.
22 दिसंबर को हुई वर्षा की मौत
सुमनपाल ने बताया कि उसे तत्काल जिला अस्पताल भर्ती में कराया. जहां से उसकी हालत गंभीर बताते सैफई ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को वर्षा की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की लिखित जानकारी मैंने बसरेहर थाने में दी जिसमें मेरी बेटी का पति मनीष,सास सरला देवी, देवर गोलू, देवरानी ऊषा सहित छह लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोपी पति को किया गिरफ्तार
बसरेहर थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी परिजनों की तलाश की जा रही है.