इटावा: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के द्वारा 66 सदस्यीय दल 2 जुलाई को अमरनाथ के लिए इटावा से अध्यक्ष ओमरतन कश्यप के नेतृत्व में गया था. लेकिन शुक्रवार को बादल फटने के कारण पांच लोग गुफा के पास फंस गए है. लेकिन इस दौरान गनीमत यह रही कि वह सभी सुरक्षित हैं, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने अपने कैम्प में बैठा लिया था. जबकि शेष 61 लोग बालटाल वापस लौट आए है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को फोन पर जुबान काटने और जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट
इस दौरान टीम के अध्यक्ष ओमरतन कश्यप, जयसिंह चौहान, दिनेश यादव ने बताया कि इटावा से 66 सदस्यीय दल अमरनाथ गए थे. लेकिन वहां बादल फट गया. इसमे पांच लोग गुफा में फंस गए. लेकिन सभी लोग सुरक्षित है और जल्द ही वह सभी हमारे बीच होंगे. जानकारी के मुताबिक फंसने वालों में भाजपा नेता गजेन्द्र मिश्रा उनकी पत्नी सुप्रिया मिश्रा रिटायर्ड बीडीओ और रामचन्द्र, सुशीला देवी और लखना निवासी बीनू शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप