इटावा: जिले में टिड्डी दल के आतंक से किसान परेशान हैं. किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए ताली बजा बजाकर टिड्डियों को भगा रहे हैं. वहीं प्रशासन भी टिड्डी दलों का पीछा करके उनका खात्मा करने के लिए पूरी तरह कमर कसे हुए है.
किसान खेतों में खड़े होकर बजा रहे ताली-थाली
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भारी मात्रा में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया है. टिड्डी दल ने देखते ही देखते किसानों की फसलें चट करके नष्ट कर दी है. जिला प्रशासन के अलर्ट के बाद किसान खेतों में खड़े होकर थाली और ताली बजाकर टिड्डियों को भगाते हुए नजर आ रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रात में टिड्डी दल पर स्प्रे और फायर विभाग की तरफ से पानी का छिड़काव करने की तैयारी की जा रही है.
टिड्डियों ने फसल की चौपट
इटावा जनपद के आठों ब्लॉकों के खेतों में टिड्डियों को भगा रहे किसानों ने बताया कि टिड्डियों ने उनकी पूरी खेती चौपट कर दी हैं. किसान टिड्डियों को भगाने के लिए अपने परिवार के साथ खेतों में थाली और तालियां बजा रहे हैं, जिससे उनकी फसल का नुकसान ना हो सके. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी किसानों को अलर्ट जारी किया है.
कृषि विभाग खेतों में करवाएगा स्प्रे
कृषि उपनिदेशक एके सिंह ने बताया कि टिड्डी दल ने जनपद में प्रवेश कर लिया है. कृषि विभाग की तरफ से किसानों को खेतों में शोर मचाकर तालियां और ड्रम बजाकर टिड्डियों को भगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. खेतों में फायर विभाग की गाड़ियों के द्वारा स्प्रे करवाएंगे. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग समेत अन्य विभाग टिड्डियों को भगाने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुके हैं. टिड्डियों के द्वारा किसानों को हुए नुकसान का आकलन करा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि किसानों की मदद हो सके.