इटावा: सूबे में प्राइवेट नर्सिंग होम का बेहद बुरा हाल है. जनपद के नर्सिंग होम मरीजों के लिए मौत का घर और धन उगाही का केंद्र बन गए हैं. हाल में ही कुछ मामले ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मरीज और परिजनों से इलाज के नाम पर खूब धन वसूली की गई और बाद में मरीज की मौत हो गई या फिर उसे कहीं दूसरी जगह भर्ती करा दिया गया.
इलाज के दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत
प्राइवेट नर्सिंग होम द्वारा की जा रही धन वसूली का पहला उदाहरण है, इटावा शहर के पक्का बाग हाइवे स्थित चांदनी केयर हॉस्पिटल का. इस प्राइवेट नर्सिंग होम में शैलेन्द्र ने अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिये भर्ती कराया था. शैलेन्द्र की गर्भवती पत्नी की हालत बेहद गंभीर थी, इस नर्सिंग होम के डॉक्टर उसका इलाज कर पाने में सक्षम नहीं थे. फिर इस हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ने सिर्फ धन उगाही के लालच के चलते नर्सिंग होम में गर्भवती महिला को भर्ती कर लिया, जिसकी बाद में मौत हो गई. गर्भवती महिला की मौत होते ही इस नर्सिंग होम के डॉक्टर ने महिला के शव को अपने नर्सिंग के बाहर रखवा दिया और अपने नर्सिंग होम में ताला डालकर फरार हो गया.
रघुकुल हॉस्पिटल में गर्भवती महिला के तीन-तीन ऑपरेशन
एक अन्य उदाहरण है, इटावा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रघुकुल हॉस्पिटल का. इस प्राइवेट नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने भर्ती करा दिया. परिजनों का कहना है कि इस नर्सिंग होम के डॉक्टर ने गर्भवती महिला के तीन-तीन ऑपरेशन कर दिए, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई. जब इस रघुकुल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मामला बिगड़ते देखा, तो सीरियस हालत में पहुंच चुकी गर्भवती महिला को बिना उसके परिजनों को जानकारी दिए ही सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवा दिया, जहां गर्भवती महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
वहीं जब इन दोनों मामलों को लेकर जनपद के सीएमओ से बात की गई तो वह जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
एक माह में चार मामले
बीते एक माह में ऐसे चार मामले सामने आए हैं, जो सभी प्राइवेट नर्सिंग होम से जुड़े हैं. इन चारों मामलों में प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टरों ने धन उगाही के लालच में गर्भवती महिलाओं को अपने यहां भर्ती किया. बाद में जिनमें से दो मरीजों समेत एक नवजात की मौत हो गई. जबकि एक गर्भवती महिला सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. ऐसे मामलों की सच्चाई यह है कि शहर के नर्सिंग होम में डॉक्टर सिर्फ धन कमाने के लालच में इलाज की जगह मरीजों को मौत बांट रहे हैं.