ETV Bharat / state

इटावा पुलिस ने थाने में कराई शादी, प्रेमिका ने की थी शिकायत - प्रेमी प्रेमिका की शादी

यूपी के इटावा पुलिस ने प्रेमी जोड़े की थाने में रजामंदी के बाद शादी करा दी. वहीं इस शादी के गवाह ईश्वर समेत पुलिस अफसर भी बने. दरअसल प्रेमिका ने शादी न करने के चलते प्रेमी की शिकायत पुलिस से की थी.

etv bharat
पुलिस ने थाने में करवाई शादी.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:26 PM IST

इटावा: जिले की चकरनगर पुलिस ने थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी. हालांकि इसके बावजूद अदालत में भी आधिकारिक तौर पर शादी करवाई जाएगी.

पुलिस उपाधीक्षक मस्सा सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूरे प्रकरण को खुद देख रहे थे, जिनके निर्देशन में पीड़िता की शिकायत पर शादी से इनकार करने वाले प्रेमी को पकड़कर थाने लाया गया था. इसके बाद प्रेमी शादी करने के लिए न केवल तैयार हुआ बल्कि, उसने थाना परिसर में ही स्थित हनुमान मंदिर के सामने शादी कर ली. इस शादी के पुलिस अफसरों के अलावा स्थानीय लोग भी गवाह बने. वहीं इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे के गले में माला डालकर जन्म-जन्म तक साथ रहने की कसमें भी खाई.

औरैया जनपद के गांव नवाब पुरवा निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह चकरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है. जानकारी के मुताबिक फार्मासिस्ट का सीएचसी केन्द्र के नजदीकी गांव राजपुर की एक युवती से करीब दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों के दबाव में स्वास्थ्यकर्मी शादी से इनकार कर रहा था, जिसके बाद युवती ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई. वहीं एसएसपी के आदेश पर चकरनगर थाने के पास स्थित मंदिर में दोनों परिवारों की रजामंदी के साथ राजपुर गांव निवासी आरती से विवाह संपन्न कराया गया. स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि विवाह संपन्न हो गया है, साथ ही मंगलवार को कोर्ट मैरिज भी कराई जाएगी.

इटावा: जिले की चकरनगर पुलिस ने थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी. हालांकि इसके बावजूद अदालत में भी आधिकारिक तौर पर शादी करवाई जाएगी.

पुलिस उपाधीक्षक मस्सा सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूरे प्रकरण को खुद देख रहे थे, जिनके निर्देशन में पीड़िता की शिकायत पर शादी से इनकार करने वाले प्रेमी को पकड़कर थाने लाया गया था. इसके बाद प्रेमी शादी करने के लिए न केवल तैयार हुआ बल्कि, उसने थाना परिसर में ही स्थित हनुमान मंदिर के सामने शादी कर ली. इस शादी के पुलिस अफसरों के अलावा स्थानीय लोग भी गवाह बने. वहीं इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे के गले में माला डालकर जन्म-जन्म तक साथ रहने की कसमें भी खाई.

औरैया जनपद के गांव नवाब पुरवा निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह चकरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है. जानकारी के मुताबिक फार्मासिस्ट का सीएचसी केन्द्र के नजदीकी गांव राजपुर की एक युवती से करीब दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों के दबाव में स्वास्थ्यकर्मी शादी से इनकार कर रहा था, जिसके बाद युवती ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई. वहीं एसएसपी के आदेश पर चकरनगर थाने के पास स्थित मंदिर में दोनों परिवारों की रजामंदी के साथ राजपुर गांव निवासी आरती से विवाह संपन्न कराया गया. स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि विवाह संपन्न हो गया है, साथ ही मंगलवार को कोर्ट मैरिज भी कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.