ETV Bharat / state

कोविड से जंग जीतने वाली इटावा लायन सफारी की शेरनी की मौत, किडनी की बीमारी से जूझ रही थी - इटावा लायन सफारी की ताजी न्यूज

इटावा लायन सफारी में एक शेरनी की मौत हो गई. वह पहले शेरनी कोरोना से जंग जीत गई थी. इस बार लंबी बीमारी के चलते उसका देहांत हो गया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 1:28 PM IST

लायन सफारी की निदेशक ने दी यह जानकारी.

इटावाः इटावा लायन सफारी से एक दुखद खबर आई है. यहां कोविड से जंग जीतने वाली शेरनी जैनिफर की शुक्रवार सुबह मौत हो गई. उसकी मौत से सफारी के कर्मचारी और अधिकारी बेहद दुखी हैं. सफारी प्रशासन ने बब्बर शेरनी जैनिफर का शव जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा है. शेरनी की उम्र करीब 13 साल थी. 2017 से अब तक करीब 10 शेर-शेरनी की मौत हुई है. इसमें शावक भी शामिल हैं.

इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी के मुताबिक करीब 5 वर्षों से बब्बर शेरनी यहां थी. जैनिफर को 23 सितंबर 2019 को गुजरात के जूनागढ़ से इटावा सफारी पार्क लाया गया था. यहां उसने दो शावकों को जन्म दिया था. यह सफारी पार्क के लिए बड़ी उपलब्धि थी.

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में यह शेरनी भी कोरोना से ग्रस्त हुई थी. इसकी किडनी पर काफी असर पड़ा था. उसका करीब तीन महीने तक इलाज चला था. बाद में जैनिफर कोरोना से जंग जीत गई थी. कोरोना की वजह से उसकी किडनी पर काफी असर पड़ा था. किडनी की बीमारी के चलते बीते दिनों उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. उसने बीते 15 दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया था. उसका सफारी में इलाज चल रहा था. उसकी स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती ही चली गई. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली. उसकी मौत से सफारी प्रशासन के लोग बेहद दुखी हैं. उससे सभी को बेहद लगाव था.

ये भी पढ़ेंः Etawah Lion Safari : शेरनी सोना के शावकों की मौत से खुला राज, पहली बार जन्मे शावक कभी नहीं बचते

ये भी पढे़ंः Etawah Lion Safari: शेरनी सोना ने दिया था 5 शावकों को जन्म, 4 की मौत से मचा हड़कंप

लायन सफारी की निदेशक ने दी यह जानकारी.

इटावाः इटावा लायन सफारी से एक दुखद खबर आई है. यहां कोविड से जंग जीतने वाली शेरनी जैनिफर की शुक्रवार सुबह मौत हो गई. उसकी मौत से सफारी के कर्मचारी और अधिकारी बेहद दुखी हैं. सफारी प्रशासन ने बब्बर शेरनी जैनिफर का शव जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा है. शेरनी की उम्र करीब 13 साल थी. 2017 से अब तक करीब 10 शेर-शेरनी की मौत हुई है. इसमें शावक भी शामिल हैं.

इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी के मुताबिक करीब 5 वर्षों से बब्बर शेरनी यहां थी. जैनिफर को 23 सितंबर 2019 को गुजरात के जूनागढ़ से इटावा सफारी पार्क लाया गया था. यहां उसने दो शावकों को जन्म दिया था. यह सफारी पार्क के लिए बड़ी उपलब्धि थी.

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में यह शेरनी भी कोरोना से ग्रस्त हुई थी. इसकी किडनी पर काफी असर पड़ा था. उसका करीब तीन महीने तक इलाज चला था. बाद में जैनिफर कोरोना से जंग जीत गई थी. कोरोना की वजह से उसकी किडनी पर काफी असर पड़ा था. किडनी की बीमारी के चलते बीते दिनों उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. उसने बीते 15 दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया था. उसका सफारी में इलाज चल रहा था. उसकी स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती ही चली गई. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली. उसकी मौत से सफारी प्रशासन के लोग बेहद दुखी हैं. उससे सभी को बेहद लगाव था.

ये भी पढ़ेंः Etawah Lion Safari : शेरनी सोना के शावकों की मौत से खुला राज, पहली बार जन्मे शावक कभी नहीं बचते

ये भी पढे़ंः Etawah Lion Safari: शेरनी सोना ने दिया था 5 शावकों को जन्म, 4 की मौत से मचा हड़कंप

Last Updated : Nov 11, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.