ETV Bharat / state

लायन सफारी प्रशासन कोरोना से ऐसे कर रहा जानवरों की सुरक्षा - इटावा दो शेरनी कोरोना पॉजिटिव

इटावा लायन सफारी में दो शेरनी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने सफारी के कर्मचारियों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. साथ ही सैनेटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:03 PM IST

इटावा: इंसानों के बाद अब जानवरों में भी कोरोना के लक्षण मिलने से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. चेन्नई के एक जू में कोरोना से एक शेर की मौत हो गयी. वहीं केरल में दो हाथी भी पॉजिटिव हो गये. इटावा लायन सफारी प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस खतरे से निपटने के लिए इंतजाम किये हैं.

यह भी पढ़ें: फरार सपा नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित, 9 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी निलंबित



दो शेरनी हुई कोरोना पॉजिटिव

30 अप्रैल को इटावा के लायन सफारी में दो शेरनी जेनिफर व गोरी बीमार पड़ गए. इसके बाद उनका कोरोना आरटी पीसीआर व एंटीजन टेस्ट करवाया गया. रिपोर्ट आरबीआरआई बरेली भेजी गई थी, जिसके बाद सात मई को दोनों शेरनियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. अभी दोनों शेरनियों की हालत में सुधार होने लगा है. दोनों शेरनियां खाने में ढाई किलो मीट का सेवन करनी लगी हैं. अब उनका 15 जून को फिर से सैम्पल लिया जाएगा. सफारी प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि शेरनियां अब निगेटिव आएंगी.

करायी जा रही है जांच

हैदराबाद, गोरखपुर और कानपुर के बाद चेन्नई और केरल के चिड़ियाघरों में शेरों के बाद अब हाथियों में भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है. सफारी के डिप्टी रेंजर विनीत सक्सेना ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सफारी प्रशासन ने 16 अप्रैल से 19 मई के बीच में सफारी के कर्मचारियों के साथ शेरों के आसपास रहने वाले कीपरों की पांच बार सैम्पलिंग करवाई है. साथ ही 8 जून को इनमें शामिल 40 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन भी कराया गया. इसके साथ ही संक्रमित पाई गई दोनों शेरनियां काफी हद तक फिट हो चुकी हैं. अब इनका टेस्ट 15 जून के बाद कराया जाएगा. डिप्टी रेंजर ने बताया कि जानवरों को संक्रमण से बचाने के लिए ब्लू टरचिंग, सैनेटाइजेशन कराने के साथ ही एग्जिट इंट्री प्वाइंट पर कलई चूना डाला गया है. हर जानवर के लिए केयर टेकर लगाया गया है.

इटावा: इंसानों के बाद अब जानवरों में भी कोरोना के लक्षण मिलने से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. चेन्नई के एक जू में कोरोना से एक शेर की मौत हो गयी. वहीं केरल में दो हाथी भी पॉजिटिव हो गये. इटावा लायन सफारी प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस खतरे से निपटने के लिए इंतजाम किये हैं.

यह भी पढ़ें: फरार सपा नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित, 9 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी निलंबित



दो शेरनी हुई कोरोना पॉजिटिव

30 अप्रैल को इटावा के लायन सफारी में दो शेरनी जेनिफर व गोरी बीमार पड़ गए. इसके बाद उनका कोरोना आरटी पीसीआर व एंटीजन टेस्ट करवाया गया. रिपोर्ट आरबीआरआई बरेली भेजी गई थी, जिसके बाद सात मई को दोनों शेरनियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. अभी दोनों शेरनियों की हालत में सुधार होने लगा है. दोनों शेरनियां खाने में ढाई किलो मीट का सेवन करनी लगी हैं. अब उनका 15 जून को फिर से सैम्पल लिया जाएगा. सफारी प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि शेरनियां अब निगेटिव आएंगी.

करायी जा रही है जांच

हैदराबाद, गोरखपुर और कानपुर के बाद चेन्नई और केरल के चिड़ियाघरों में शेरों के बाद अब हाथियों में भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है. सफारी के डिप्टी रेंजर विनीत सक्सेना ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सफारी प्रशासन ने 16 अप्रैल से 19 मई के बीच में सफारी के कर्मचारियों के साथ शेरों के आसपास रहने वाले कीपरों की पांच बार सैम्पलिंग करवाई है. साथ ही 8 जून को इनमें शामिल 40 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन भी कराया गया. इसके साथ ही संक्रमित पाई गई दोनों शेरनियां काफी हद तक फिट हो चुकी हैं. अब इनका टेस्ट 15 जून के बाद कराया जाएगा. डिप्टी रेंजर ने बताया कि जानवरों को संक्रमण से बचाने के लिए ब्लू टरचिंग, सैनेटाइजेशन कराने के साथ ही एग्जिट इंट्री प्वाइंट पर कलई चूना डाला गया है. हर जानवर के लिए केयर टेकर लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.