इटावा: इटावा जनपद में शनिवार को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकास भवन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के संबंध में धर्मगुरुओं और समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ कोरोनोवायरस को रोकने को लेकर बातचीत की गई. इस दौरान सभी उपस्थित व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन के नियमों का सही रूप से पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
धर्मगुरूओं करेंगे लोगों को जागरूक
इटावा जनपद में लॉकडाउन के बीच शनिवार को जिला प्रशासन ने शहर के सभी धर्मगुरुओं और वरिष्ठ लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उन्होंने सभी धर्मगुरुओं को उनके धर्म के लोगों को कोरोना से बचाव और इसके लिए जागरूक करने के लिए कई उपाय बताए. वही लोगों ने भी अपने सुझाव दिए.
कैसे करें लॉकडाउन का पालन
एसएसपी आकाश तोमर ने भी लोगों से इस मामले में सचेत रहने और पुलिस का सहयोग करने की बात कही. वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने भी किस तरह से लॉकडाउन का पालन किया जाए और कहां इसका पालन नहीं हो रहा यह भी बताया.