इटावाः जनपद की फ्रेंड्स कॉलोनी में ईदगाह के पास बुधवार रात को एक शख्स ने अपने दूसरे दोस्त को शराब के नशे में गोली मार दी. इसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस को अभी तक मामले की कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.
बुधवार रात को शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. एसपी सिटी राम यश सिंह ने बताया कि बुधवार को फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के अंतर्गत ईदगाह के पास चार दोस्त शराब पी रहे थे. यहां किसी बात को लेकर प्रदीप यादव ने मंजेश यादव को गोली मार दी. गोली लगते ही उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक उनको कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलते ही जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसकी गिरफ्तारी होगी.