इटावा: जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक पिता-पुत्र की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी. दोनों का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि, बुधवार की सुबह दोनों घर से खेत जाने के लिए निकले थे. इसके बाद जब दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान ग्रामीणों को उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी दिखी. साथ ही पिता-पुत्र दोनों सड़क किनारे पड़े दिखाई दिए. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं अभी तक इन दोनों की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ऊसराहार थाने के एक गांव में उस समय हंगामा मच गया, जब रामबाबू(60) और उसके बेटे बलराम (18) की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी. दोनों सुबह 5 बजे बाइक से खेत के लिए निकले थे. काफी देर तक यह लोग नहीं लौटे. इसके बाद मॉर्निंग वॉक से लौट रहे गांव के कुछ युवकों को दोनों सड़क किनारे पड़े मिले.
जिसके बाद युवकों ने ही इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल अभी तक दोनों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.