इटावा: जिले के नहर में ग्रामीणों को एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को नहर से बाहर निकाला. मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने मृतक के दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक के भाई बृजेश कुमार ने बताया कि उसका भाई 8 मई की रात को अपने एक दोस्त के साथ कहीं गया था. उसका दोस्त उसे घर बुलाने आया था, जिसके बाद उसकी कोई भी खबर नहीं मिली. काफी ढूंढने के बाद भी कुछ नहीं पता चला. मृतक के भाई ने उसके मित्र पर हत्या की आशंका जताई है. बृजेश ने बताया कि भाई का दोस्त उसी रात को अपने घर बाइक रखने आया था उसके बाद से वह फरार है.