इटावा : आगरा-कानपुर हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास शनिवार की रात 10.30 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर चाय की दुकान में घुस गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. चालक के नशे में होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मानिकपुर मोड़ के पास आगरा-कानपुर हाईवे पर कुलदीप शर्मा व सुमित कुमार की चाय की दुकान है. शनिवार की रात करीब 10.30 बजे दुकान पर करीब छह लोग बैठे हुए थे. इस दौरान कानपुर की ओर से एक ट्रक तेजी से आया. ट्रक चाय की दुकान में घुस गया. इससे वहां बैठे लोग ट्रक की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी कपिल देव सिह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव मौके पर पहुंच गए. प्रशासन की ओर से क्रेन बुलाकर ट्रक को हटवाया गया.
एसएसपी ने बताया कि हादसे में कुलदीप शर्मा पुत्र गंगा प्रसाद निवासी पिलखर, सूरज पुत्र सुरेश निवासी पक्का बाग विकास कॉलोनी थाना इकदिल, संजय पुत्र श्रीकृष्णा निवासी लखनपुर थाना जैतपुर जनपद आगरा, तालिब पुत्र राशिद निवासी इकदिल जनपद इटावा की मौत हो गई. वहीं हादसे में सौरभ कुमार पुत्र सत्यभान निवासी नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद और राहुल पुत्र सुनील निवासी विकास कॉलोनी थाना इकदिल घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक में क्या लदा था, किन परिस्थितियों में हादसा हुआ, हादसे की वजह क्या रही, पुलिस इन सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड में मां संग धरने में शामिल होने आई एक साल की मासूम की मौत, रात में ही बिगड़ी तबीयत