इटावा: जिले में शनिवार देर रात सफारी पार्क के पास चेकिंग कर रही पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग कर बदमाश भागने की फिराक में था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिससे वह मौके पर बाइक समेत गिर पड़ा. पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार किया और अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी के पास से एक तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस समेत चोरी की बाइकें भी बरामद हुई हैं.
सिविल लाइन इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि शनिवार रात लगभग 12 बजे लुहन्ना चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी. तभी, बसरेहर थाना पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक बाइक चोर बदमाश क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के साथ इटावा की तरफ से भागा है. इस पर टीम को अलर्ट कर सख्ती से चेकिंग की जाने लगी. तभी, एक बाइक से व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने शक होने पर उसे रोकने की कोशिश की. पुलिस टीम को देखकर बदमाश भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया. लेकिन, पुलिस टीम बाल-बाल बच गई.
पुलिस ने भाग रहे बदमाश पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चला दी. गोली बदमाश के पैर में जा लगी. बदमाश घायल होकर बाइक समेत गिर गया. पुलिस ने बदमाश को तुरंत पकड़ लिया. घायल होने पर पुलिस ने बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सुखवीर पुत्र बाबूराम निवासी नगला बाबा वैदपुरा बताया. उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा और दो खोका कारतूस समेत बाइकें भी बरामद की गईं.
इसे भी पढ़े-संभल बना अवैध वाहनों को खपाने का सुरक्षित ठिकाना, आठ आरोपी गिरफ्तार
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बदमाश सुखवीर अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ है. सुखवीर अपने थाना वैदपुरा से हिस्ट्रीसीटर है. इसके दो साथी हैं, उसमें से एक उसका सगा साला है. बदमाश सुखवीर की कुंडली खंगालने पर सख्ती से पूछताछ में पता चला कि वह अंतर जनपदीय वाहन चोर है. आरोपी पर इटावा, औरैया, मैनपुरी, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, आगरा और कानपुर देहात क्षेत्र के लगभग 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके विरुद्ध चोरी, पुलिस टीम पर जानलेवा हमले और फायरिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के लिए 10000 रुपये इनाम की घोषणा की है.
यह भी पढ़े-Mathura Junction से दस माह पहले चुराई गई बच्ची बरामद, पांच गिरफ्तार