इटावा: जिले से लोकसभा सांसद और अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र ने चार बार मुख्यमंत्री दिए, लेकिन अभी तक जिले में एक भी औद्योगिक इकाई नहीं लगवा पाए. इस दौरान बिना नाम लिए ही वे सपा परिवार पर निशाना साधते नजर आए.
आपराधिक छवि सुधारना प्राथमिकता
सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि जब मैं जिले से सांसद बना था, तो यहां पर एक बड़ी समस्या थी कि इस जिले की छवि अपराधिक थी. यहां पर अपराधिक मामले और लॉ एन ऑर्डर की बड़ी समस्या थी. मैंने चुनाव जीतने के बाद खुले मंच से हमेशा कहा कि जिले की आपराधिक छवि सुधारना मेरा पहला लक्ष्य है. आज जिले की छवि आपराधिक न होकर प्रगतिशील है और लॉ एंड ऑर्डर भी सामान्य है.
बेरोजगार, प्रवासी मजदूर के लिए काम जारी
सांसद ने बताया कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे और यहां के जो लोग बेरोजगार हैं, उनके रोजगार के लिए औद्योगिक इकाइयों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से बात की जा रही है. किसी तरह से भी जिले में इकाइयों को इटावा लाना है और बेरोजगारी को दूर करना है.
लोकसभा में जिले के मुद्दे उठाने की कही बात
कठेरिया ने कहा कि जबसे सांसद बना हूं, तब से लोकसभा में इटावा जिले की समस्याएं उठाता आ रहा हूं. चाहे वह नदियों के पुल की हो या शैक्षिक संस्थान के मुद्दे हों. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संकटकाल में जिले के लगभग आधे गांवों में जाकर भ्रमण किया और अभी भी कई गांव बचे हैं, जहां जाकर समस्याएं देखनी हैं.