इटावा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर इटावा कांग्रेस शनिवार से ‘सेवा सत्याग्रह’ की शुरुआत करेगी. इसके अंतर्गत पार्टी लगातार गरीबों के लिए एक रसोई की शुरुआत करेगी, जिसमें भोजन व्यवस्था की जाएगी. जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि इसके माध्यम से कमेटी सरकार से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग करेगी और सत्याग्रह के माध्यम से अपनी बात आम जनमानस तक पहुंचाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रदेश में कांग्रेस इसका विभिन्न मंचों पर विरोध कर रही है. उनकी रिहाई को लेकर लगातार पार्टी मांग भी कर रही है. इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस कमेटी शनिवार से ‘सेवा सत्याग्रह’ की शुरुआत करेगी. इसके अंतर्गत गरीबों के लिए खाने को लेकर रसोई की शुरुआत की जाएगी. इसी के साथ कांग्रेस पार्टी अपने विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाएगी.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने गलत तरीके से प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया. जो व्यक्ति लगातार आम जनमानस की मदद कर रहा था, श्रमिकों को घर पहुंचाने की व्यवस्था करा रहा था, उनको सरकार के द्वारा गिरफ्तार करना सरकार की दमनकारी नीति को दर्शाता है.
इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 'सेवा सत्याग्रह' की शुरुआत करेगी, ताकि सरकार के साथ आम जनमानस को भी पार्टी की नीतियां बताएं और लोगों की मदद कर सकें. प्रदेश अध्यक्ष के काम को आगे बढ़ाया जा सकें.
ये भी पढ़ें- इटावा: घर से भागी दो बहनों को आरपीएफ ने पकड़ा, बिहार की रहने वाली हैं लड़कियां