इटावा: जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को जिला कार्यालय में आगरा स्नातक खंड विधान परिषद चुनाव को लेकर बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार द्विवेदी ने की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का दावा किया.
बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. जनता का समर्थन जिस तहर से मिल रहा है. उससे लगात है कि हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि हम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को पूरी मुस्तैदी से उठाएंगे और जनता के हक की लड़ाई विधान परिषद तक लड़ेंगे. उन्होंने इटावा कांग्रेस संगठन से पूरी जोरदारी के साथ चुनाव लड़ने की अपील की और कहा की एक-एक कार्यकर्ता अपनी पूरी लगन से इस चुनाव को लड़े. .
वहीं जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी और कहा कि उन्हें चुनाव में पूरी मेहनत करने के लिए कहा. बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने किया. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, राशिद खान, संजय तिवारी, वाचस्पति द्विवेदी, संजय दोहरे, आरबी सिंह पाल, आलोक यादव आदि मौजूद रहें.