इटावा: जिले में पर्यटकों के लिए सफारी पार्क खोले जाने से पहले यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पार्क को कचरा मुक्त और पॉलीथिन मुक्त बनाने की शपथ ली. बीते 2 अक्टूबर से इस पार्क को कचरा मुक्त और पॉलीथिन मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: अघोई अष्टमी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान
सफारी पार्क खोले जाने से पहले शुरू किया गया स्वच्छता अभियान
सफारी पार्क के भीतर रहने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारी सुबह जगते ही अपने-अपने आवासों से निकलते हैं. इसके बाद लगभग तीन घण्टे तक इस पूरे पार्क को कचरा मुक्त बनाने में जुट जाते हैं. यह अभियान पार्क परिसर के साथ-साथ सफारी पार्क की आवासीय कालोनियों में भी चलाया जा रहा है.
सफारी पार्क को आम पर्यटकों के लिए खोले जाने की कवायद अब अंतिम चरण में है. आने वाले दिनों में सफारी पार्क में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटेगी. इसलिए अब इस पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चालू रहेगा. इसके साथ ही सफारी पार्क खुल जाने के बाद स्वच्छता का संदेश पर्यटकों को भी दिया जाएगा.
हमारा मुख्य उद्देश्य सफारी पार्क को कचरा मुक्त और पॉलीथिन मुक्त करना है. हम लोगों ने शपथ ली है कि सार्वजनिक स्थान पर कचरा और प्लास्टिक नहीं फेंकेंगे.
-विनीत सक्सेना,रेंजर