ETV Bharat / state

इटावा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी इस बच्चे को नहीं मिली 'आजादी'

एक ओर जहां देश और देशवासी 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं वहीं इटावा जिले में एक नाबालिग बच्चे को इस मौके पर भी आजादी नहीं मिली. पुलिस ने उससे थाने में लगे पेड़ पर पुताई करवाने का काम करवाया.

पेंट करता बच्चा.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: 15 अगस्त के दिन जब पूरा भारत आजादी के जश्न को मनाने में मशगूल है तो वहीं इटावा जिले की थाना इकदिल पुलिस एक नाबालिग बच्चे से थाने में लगे पेड़ की पुताई करवा रही है. थाना इकदिल पुलिस की इस हिटलरशाही के बारे में जब इटावा के एसएसपी सन्तोष मिश्र को बताया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस मामले में थाना पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है.

बच्चे से थाने में पेड़ पर कराया गया पुताई का काम.

अफसरों की कार्यशैली पर उठे सवाल

नाबालिग बच्चे से थाने में पेड़ की पुताई कराने को लेकर जब जिला श्रम अधिकारी सुरेश कुमार से पूछा गया कि वे इस मामले में क्या कार्रवाही करवाएंगे तो उन्होंने बड़े ही हल्के अंदाज में कहा कि जांच करवाएंगे. एसएसपी सन्तोष मिश्र ने एक गरीब परिवार के बच्चे को पढ़ने के लिए अपने खर्चे पर पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला करवाया है ताकि वो पढ़-लिख कर अपने पैरों पर खड़ा हो सके.

यह भी पढ़ें: इटावा: जहां क्रांतिकारियों के खौफ से महिला के वेश में भागा था अंग्रेज कलेक्टर एओ ह्यूम

मेरे पिता बेहद गरीब हैं. उनके पास मुझे पढ़ाने के लिए रुपये नहीं हैं, इसलिये एसएसपी सर ने मेरा दाखिला ही नहीं करवाया, बल्कि मेरे परिवार को रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था कर रहे हैं.

-सुहेल, गरीब छात्र

इटावा: 15 अगस्त के दिन जब पूरा भारत आजादी के जश्न को मनाने में मशगूल है तो वहीं इटावा जिले की थाना इकदिल पुलिस एक नाबालिग बच्चे से थाने में लगे पेड़ की पुताई करवा रही है. थाना इकदिल पुलिस की इस हिटलरशाही के बारे में जब इटावा के एसएसपी सन्तोष मिश्र को बताया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस मामले में थाना पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है.

बच्चे से थाने में पेड़ पर कराया गया पुताई का काम.

अफसरों की कार्यशैली पर उठे सवाल

नाबालिग बच्चे से थाने में पेड़ की पुताई कराने को लेकर जब जिला श्रम अधिकारी सुरेश कुमार से पूछा गया कि वे इस मामले में क्या कार्रवाही करवाएंगे तो उन्होंने बड़े ही हल्के अंदाज में कहा कि जांच करवाएंगे. एसएसपी सन्तोष मिश्र ने एक गरीब परिवार के बच्चे को पढ़ने के लिए अपने खर्चे पर पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला करवाया है ताकि वो पढ़-लिख कर अपने पैरों पर खड़ा हो सके.

यह भी पढ़ें: इटावा: जहां क्रांतिकारियों के खौफ से महिला के वेश में भागा था अंग्रेज कलेक्टर एओ ह्यूम

मेरे पिता बेहद गरीब हैं. उनके पास मुझे पढ़ाने के लिए रुपये नहीं हैं, इसलिये एसएसपी सर ने मेरा दाखिला ही नहीं करवाया, बल्कि मेरे परिवार को रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था कर रहे हैं.

-सुहेल, गरीब छात्र

Intro:एंकर-आज आज 15 अगस्त के दिन जब पूरा भारत वर्ष आजादी के जश्न को मनाने में मशगूल है,तब इटावा जिले की थाना इकदिल पुलिस एक नाबालिग बच्चे से थाने में लगे पेड़ की पुताई करवा रही है।जिस नाबालिग को आज आजादी के जश्न में शामिल होना चाहिए था,उस बच्चे से थाना इकदिल पुलिस थाने में बेगार करवा रही है।थाना इकदिल पुलिस की इस हिटलरशाही के बारे में जब इटावा के एसएसपी सन्तोष मिश्र को बताया गया तो उन्होंने हमारे कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया,लेकिन उन्होंने इस मामले में थाना पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है।जब इस मामले में जिला श्रम विभाग से पूँछा गया कि वे इस मामले में क्या कार्रवाही करवाएंगे, तो उन्होंने बड़े ही हल्के अंदाज में कहा कि जांच करवाएंगे।

वाइट-सुरेश कुमार(जिला श्रम अधिकारी)Body:वीओ(1)-आजाद भारत मे आइये अब आपको दिखाते हैं इटावा पुलिस का दूसरा चेहरा।अभी कुछ दिन पूर्व ही इटावा एसएसपी सन्तोष मिश्र ने एक गरीब परिवार के बच्चे को पढ़ने के लिए अपने खर्चे पर पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला करवाया है।ताकि वो पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़ा हो सके।इस बच्चे ने बताया कि उसके पिता बेहद गरीब हैं।उनके पास मुझे पढ़ाने के लिए रुपये नही हैं,इसलिये एसएसपी ने उसका दाखिला ही नही करवाया बल्कि उसके परिवार को रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था कर रहे हैं।

वाइट-सुहेल(गरीब छात्र)Conclusion:वीओ(2)-अब सवाल ये है कि जिस इटावा जिले के एसएसपी गरीब परिवारों व उनके बच्चो के प्रति मानवता का रुख अपनाकर पुलिस की छवि निखारने का काम कर रहे हैं उसी जिले के कुछ थानेदार बच्चों से कैसे बेगार करवा रहे हैं।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.