इटावा: 15 अगस्त के दिन जब पूरा भारत आजादी के जश्न को मनाने में मशगूल है तो वहीं इटावा जिले की थाना इकदिल पुलिस एक नाबालिग बच्चे से थाने में लगे पेड़ की पुताई करवा रही है. थाना इकदिल पुलिस की इस हिटलरशाही के बारे में जब इटावा के एसएसपी सन्तोष मिश्र को बताया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस मामले में थाना पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है.
अफसरों की कार्यशैली पर उठे सवाल
नाबालिग बच्चे से थाने में पेड़ की पुताई कराने को लेकर जब जिला श्रम अधिकारी सुरेश कुमार से पूछा गया कि वे इस मामले में क्या कार्रवाही करवाएंगे तो उन्होंने बड़े ही हल्के अंदाज में कहा कि जांच करवाएंगे. एसएसपी सन्तोष मिश्र ने एक गरीब परिवार के बच्चे को पढ़ने के लिए अपने खर्चे पर पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला करवाया है ताकि वो पढ़-लिख कर अपने पैरों पर खड़ा हो सके.
यह भी पढ़ें: इटावा: जहां क्रांतिकारियों के खौफ से महिला के वेश में भागा था अंग्रेज कलेक्टर एओ ह्यूम
मेरे पिता बेहद गरीब हैं. उनके पास मुझे पढ़ाने के लिए रुपये नहीं हैं, इसलिये एसएसपी सर ने मेरा दाखिला ही नहीं करवाया, बल्कि मेरे परिवार को रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था कर रहे हैं.
-सुहेल, गरीब छात्र