ETV Bharat / state

"ब्रिगेडियर" ने सिपाही की रिवाल्वर छीनकर किया फायर, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार - बदमाश ने छीनी सिपाही की बंदूक

UP Police Encounter News : हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 11:02 AM IST

इटावा में पुलिस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा.

इटावा: हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में उसके एक पैर में गोली लगी है. आरोप है कि इससे पहले जब उसको गिरफ्तार करके पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी जसवंतनर ले जाया जा रहा था, तब उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक सिपाही की रिवाल्वर छीनकर फायर कर भागने का प्रयास किया था. उसके पास से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त तमंचा, सरकारी रिवाल्वर एवं कारतूस बरामद किए गए हैं.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि छह दिसंबर को सतीश कुमार पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्राम शाहजहांपुर ने थाना जसवंतनगर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह जसवंतनगर से अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में बीवामऊ प्राइमरी स्कूल के पास रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर पुत्र कायम सिंह निवासी ग्राम नगला नरिया द्वारा तमंचे से उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया. जान से मारने की धमकी दी गई.

इस घटना के बाद रात में जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पाठकपुरा तिराहे के पास से रिंकू को गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह कहीं जाने की फिराक में खड़ा था. जब पुलिस टीम उसको मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी ले जा रही थी, तभी रास्ते में उसके द्वारा सरकारी रिवाल्वर छीनकर भागने का प्रयास किया गया.

तब पुलिस टीम ने मुठभेड़ में उसको गिरफ्तार कर लिया. इसमें रिंकू के पैर में गोली लगी है. उसके विरुद्ध पहले से जसवंतनगर थाने में हत्या, डकैती व अन्य के आठ मुकदमे तथा चौबिया थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही एसएसपी ने पुलिस टीम को 15000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः बिजली चोरी पकड़ने पहुंची टीम पर छोडे़ पिटबुल जैसे चार कुत्ते, जेई समेत कई को काटा, मारपीट

इटावा में पुलिस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा.

इटावा: हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में उसके एक पैर में गोली लगी है. आरोप है कि इससे पहले जब उसको गिरफ्तार करके पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी जसवंतनर ले जाया जा रहा था, तब उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक सिपाही की रिवाल्वर छीनकर फायर कर भागने का प्रयास किया था. उसके पास से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त तमंचा, सरकारी रिवाल्वर एवं कारतूस बरामद किए गए हैं.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि छह दिसंबर को सतीश कुमार पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्राम शाहजहांपुर ने थाना जसवंतनगर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह जसवंतनगर से अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में बीवामऊ प्राइमरी स्कूल के पास रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर पुत्र कायम सिंह निवासी ग्राम नगला नरिया द्वारा तमंचे से उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया. जान से मारने की धमकी दी गई.

इस घटना के बाद रात में जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पाठकपुरा तिराहे के पास से रिंकू को गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह कहीं जाने की फिराक में खड़ा था. जब पुलिस टीम उसको मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी ले जा रही थी, तभी रास्ते में उसके द्वारा सरकारी रिवाल्वर छीनकर भागने का प्रयास किया गया.

तब पुलिस टीम ने मुठभेड़ में उसको गिरफ्तार कर लिया. इसमें रिंकू के पैर में गोली लगी है. उसके विरुद्ध पहले से जसवंतनगर थाने में हत्या, डकैती व अन्य के आठ मुकदमे तथा चौबिया थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही एसएसपी ने पुलिस टीम को 15000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः बिजली चोरी पकड़ने पहुंची टीम पर छोडे़ पिटबुल जैसे चार कुत्ते, जेई समेत कई को काटा, मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.