इटावा: जहां रमजान के दिनों में सब अपनी और अपने परिवार की सलामती की दुआ करते हैं, वहीं 9वी कक्षा में पढ़ने वाला अनस छोटी सी उम्र में ही अल्लाह से अपनी देश में अमन, शांति और रोज़गार की दुआ मांगता है. घरवालों के मना करने के बाद भी अनस नहीं माना और रमजान में रोजा रखे हुए है.
अनस की दुआ- सकारों को सद्बुद्धी दे अल्लाह
- अनस ने मांगता है देश में अमन, शांती और रोजगार की दुआ
- इटावा का रहने वाला है अनस
- परिवार के मना करने के बावजूद भी रखे रोजे
- सरकारों को सद्बुद्दी देने की दुआ मांगता है अनस
- बड़े होकर रोजगार के लिए दर दर भटकना ना पड़े, इसलिए मांगता है दुआ
यह हमारे देश के लिए शुभ संकेत है कि हमारी भावी पीढ़ी अपने बारे में सोचने के साथ-साथ देश के बारे में भी सोचती है.