ETV Bharat / state

इटावा: कोरोना पर लिखी गई विश्व की पहली किताब, हुआ विमोचन

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में कोरोना वायरस के अनुभवों पर लिखी हुई कोविडोलॉजी नामक किताब का विमोचन किया गया. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति व प्रति कुलपति ने इसका विमोचन किया.

कोरोना पर लिखी गई विश्व की पहली किताब
कोरोना पर लिखी गई विश्व की पहली किताब

इटावा: जिले में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को लेकर अनुभवों पर लिखी हुई कोविडोलॉजी किताब का विमोचन हुआ. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार व प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने इस किताब का विमोचन किया.

बुधवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान हुए अनुभवों के आधार पर यह किताब कोविडोलॉजी लिखी गई है. इस किताब का औपचारिक विमोचन बुधवार को किया गया है. साथ ही डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित यह दुनिया की पहली किताब है, जिसमें मरीजों और डॉक्टर के अनुभव को लिखा गया है.

किताब से डॉक्टरों को मिलेगी सहायता
उन्होंने बताया कि इस किताब के माध्यम से डॉक्टरों को कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने में सहायता मिलेगी, जिसके साथ-साथ इलाज से पहले किन किन व्यवस्थाओं को अपने अस्पतालों में करना चाहिए और किस किस चीज की जरूरत पड़ेगी, यह सारी जानकारी इस किताब में दर्ज की गई है.

कोरोना के इलाज के लिए तैयार की गई 'वटी'
वहीं दुनिया के डॉक्टरों को इस वैश्विक महामारी से मिले अपने यूनिवर्सिटी के अनुभवों को भी साझा किया गया है. इसके साथ-साथ जो भी कुछ नया अपडेट आता रहेगा, वह इस किताब में अपडेट करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के इलाज के लिए राज निर्माण वटी तैयार की गई है. कुलपति डॉ. राजकुमार के दावे के मुताबिक इस वटी के माध्यम से साठ प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं.

अब वह इस वटी का परीक्षण तय मानकों के मुताबिक लेवल 1 और लेवल 3 के मरीजों पर कर रहे हैं. यदि इस वटी के जरिए लेवल वन और लेवल 3 के मरीज स्वस्थ्य होते हैं तो फिर विश्वविद्यालय इस वटी को वैश्विक स्तर पर कोरोना की दवाई बताने का दावा करेगा. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ भी एडिटोरियम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मौके पर मौजूद रहे. कोरोना संक्रमण के अनुभवों पर लिखी गई यह किताब विश्व के प्रत्येक डॉक्टरों के लिए लाभदाई होगी.

इटावा: जिले में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को लेकर अनुभवों पर लिखी हुई कोविडोलॉजी किताब का विमोचन हुआ. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजकुमार व प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने इस किताब का विमोचन किया.

बुधवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान हुए अनुभवों के आधार पर यह किताब कोविडोलॉजी लिखी गई है. इस किताब का औपचारिक विमोचन बुधवार को किया गया है. साथ ही डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित यह दुनिया की पहली किताब है, जिसमें मरीजों और डॉक्टर के अनुभव को लिखा गया है.

किताब से डॉक्टरों को मिलेगी सहायता
उन्होंने बताया कि इस किताब के माध्यम से डॉक्टरों को कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने में सहायता मिलेगी, जिसके साथ-साथ इलाज से पहले किन किन व्यवस्थाओं को अपने अस्पतालों में करना चाहिए और किस किस चीज की जरूरत पड़ेगी, यह सारी जानकारी इस किताब में दर्ज की गई है.

कोरोना के इलाज के लिए तैयार की गई 'वटी'
वहीं दुनिया के डॉक्टरों को इस वैश्विक महामारी से मिले अपने यूनिवर्सिटी के अनुभवों को भी साझा किया गया है. इसके साथ-साथ जो भी कुछ नया अपडेट आता रहेगा, वह इस किताब में अपडेट करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के इलाज के लिए राज निर्माण वटी तैयार की गई है. कुलपति डॉ. राजकुमार के दावे के मुताबिक इस वटी के माध्यम से साठ प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं.

अब वह इस वटी का परीक्षण तय मानकों के मुताबिक लेवल 1 और लेवल 3 के मरीजों पर कर रहे हैं. यदि इस वटी के जरिए लेवल वन और लेवल 3 के मरीज स्वस्थ्य होते हैं तो फिर विश्वविद्यालय इस वटी को वैश्विक स्तर पर कोरोना की दवाई बताने का दावा करेगा. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ भी एडिटोरियम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मौके पर मौजूद रहे. कोरोना संक्रमण के अनुभवों पर लिखी गई यह किताब विश्व के प्रत्येक डॉक्टरों के लिए लाभदाई होगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.