ETV Bharat / state

इटावा: कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वृक्षारोपण किया. इसके बाद उन्होंने मनरेगा मजदूरों से मुलाकात भी की. वहीं इन सबके बाद उन्होंने अलग-अलग जगहों पर कार्यों का निरीक्षण किया.

इटावा
सूर्य प्रताप शाही ने किया पैधरोपण
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और इटावा के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को इटावा पहुंचकर वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण कर जनपद में वृक्षारोपण की शुरुआत की. प्रदेश सरकार की ओर से लगाए जा रहे 25 करोड़ पौधों के क्रम में जनपद इटावा में 41 लाख से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री और इटावा के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को इटावा पहुंचे. यहां बढ़पुरा ब्लॉक के कामेत गांव में यमुना नदी के किनारे उन्होंने वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण के बाद सूर्य प्रताप शाही ने मनरेगा मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने मजदूरों को और बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य रखा गया है, जो 7 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. इसका प्रारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक किसान को पांच-पांच फलदार वृक्ष दिए जा रहे हैं. सभी किसान इससे अपनी आमदनी को भी बढ़ा सकेंगे. वृक्षारोपण करने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम पंचायत मानिकपुर विशु में जाकर बने मॉडल पार्क का भी निरीक्षण किया. इसके बाद सूर्य प्रताप शाही ने भरथना विधानसभा के ईकारपुर निगोहा पंचायत में सेंगर नदी पर हो रहे मनरेगा के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही रास्ते में लौटते हुए वैशाली घाट में बने गोशाला का निरीक्षण किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश सरकार इस बार एक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. पिछले वर्ष जहां प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे, उसी क्रम में इस बार 25 करोड़ पौधे लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर रविवार को इटावा में भी 41 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं.

इटावा: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और इटावा के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को इटावा पहुंचकर वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण कर जनपद में वृक्षारोपण की शुरुआत की. प्रदेश सरकार की ओर से लगाए जा रहे 25 करोड़ पौधों के क्रम में जनपद इटावा में 41 लाख से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री और इटावा के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही रविवार को इटावा पहुंचे. यहां बढ़पुरा ब्लॉक के कामेत गांव में यमुना नदी के किनारे उन्होंने वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण के बाद सूर्य प्रताप शाही ने मनरेगा मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने मजदूरों को और बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य रखा गया है, जो 7 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. इसका प्रारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक किसान को पांच-पांच फलदार वृक्ष दिए जा रहे हैं. सभी किसान इससे अपनी आमदनी को भी बढ़ा सकेंगे. वृक्षारोपण करने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम पंचायत मानिकपुर विशु में जाकर बने मॉडल पार्क का भी निरीक्षण किया. इसके बाद सूर्य प्रताप शाही ने भरथना विधानसभा के ईकारपुर निगोहा पंचायत में सेंगर नदी पर हो रहे मनरेगा के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही रास्ते में लौटते हुए वैशाली घाट में बने गोशाला का निरीक्षण किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश सरकार इस बार एक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. पिछले वर्ष जहां प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे, उसी क्रम में इस बार 25 करोड़ पौधे लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर रविवार को इटावा में भी 41 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.